/mayapuri/media/post_banners/0cdd3f577efea220db7e1dc86857f049c35d53ecf5b26fd95efa2941e11cb978.png)
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) डायरेक्टर आर बाल्की की फिल्म 'घूमर' (Ghoomer) को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए अभिषेक और सैयामी खूब तारीफें बटोर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक फैन ने अभिषेक बच्चन की एक्टिंग पर कमेंट किया, जिसका जवाब दिग्गज एक्टर और पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने तरीके से दिया.
अमिताभ बच्चन ने एक फैन के ट्वीट का दिया जोरदार जवाब
dont feel sad .. be happy .. the fact that he continues and excels with each endeavour .. CONTINUES .. https://t.co/9wfbk5O4GA
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 31, 2023
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने एक फैन के ट्वीट का जवाब दिया, जोकि इस बात से दुखी था कि गुरु, युवा, सरकार और हाल ही में घूमर जैसी फिल्मों के साथ बार-बार अपनी प्रतिभा साबित करने के बावजूद अभिषेक बच्चन को कम आंका गया है. वहीं एक फैन ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, "उन्हें दुख है कि युवा, गुरु, धूम, कभी अलविदा ना कहना, दोस्ताना, सरकार आदि जैसी कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा साबित करने के बावजूद अभिषेक बच्चन को कमतर आंका गया है. #अभिषेकबच्चन @जूनियरबच्चन को हमेशा कमतर आंका गया, हालांकि उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित की है और #युवा #गुरु #धूम सीरीज #KANK #दोस्ताना #सरकार #बंटीबबली #बोलबच्चन में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, बाद में वह #मनमर्जियां #बॉब बिस्वास #लूडो #दसवी के साथ और भी मजबूत हो गए हैं और अब #में हैं". वहीं अमिताभ बच्चन ने फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि "दुखी मत होइए.. खुश रहिए. सच्चाई यह है कि वह जारी है और प्रत्येक प्रयास में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं जारी है".
घूमर में कोच की भूमिका में दिखें अभिषेक बच्चन
आर बाल्की द्वारा निर्देशित घूमर में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म घूमर में शबाना आजमी और अंगद बेदी भी हैं और यह 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में, अभिषेक बच्चन एक कोच की भूमिका निभाते हैं, जिसका जीवन तब बदल जाता है जब वह एक पैराप्लेजिक खिलाड़ी से मिलता है, जिसका किरदार सैयामी ने निभाया है.