अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म 'तेरा यार हूं मैं' की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल और बंगाली भाषा में रिलीज़ होगी। इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन को एक हॉलीवुड डायरेक्टर की फिल्म में पाकिस्तानी शख्स का रोल करने करने का ऑफर मिला। लेकिन इस प्रोजेक्ट को अमिताभ बच्चन ने करने से मना कर दिया है, जिसकी वजह भारत-पाकिस्तान देशों के बीच बिगड़े रिश्ते हैं।
खबरों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को ऑस्कर विनर साउंड डिजानइर रसूल पोक्कुट्टी ने एक फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर का रोल ऑफर किया था। ये फिल्म साउंड डिजानइर रसूल पोक्कुट्टी का बतौर डायरेक्टर डेब्यू है। पहले इस फिल्म को बिग बी ने हां कह दी थी, लेकिन डेट्स नहीं मिल पाने की वजह से बात नहीं बन सकी। अमिताभ के शेड्यूल के हिसाब से ब्रह्मास्त्र और 'तेरा यार हूं मैं' दोनों ही फिल्मों की शूटिंग खत्म करने के बाद डेट्स हैं। रसूल ने अमिताभ की डेट्स का इंतजार भी लंबे वक्त तक किया है। लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने फाइनली फिल्म नहीं करने का फैसला किया है।
वैसे अमिताभ बच्चन के फिल्म को नहीं करने के पीछे वजह बताई जा रही है भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़े हुए रिश्ते। इस वजह से अमिताभ बच्चन ने फिल्म में काम नहीं करने का तय किया है। रसूल ने अमिताभ संग दो साल पहले फिल्म की स्क्रिप्ट पर बातचीत की थी। उन्हें दोनों देशों के बीच शांति का संदेश देने वाली यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। फिलहाल देश के संवेदनशील माहौल को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने फिल्म से किनारा करना ही सही समझा है।
आपको बता दें, अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म तेरा यार हूं मैं की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में एसजे सूर्या और राम्या कृष्णनन लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन टी तमिलवनन कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार,कृष्ण कुमार,ओम प्रकाश भट्ट,सुजय शंकरवर और अमि त्रिवेदी कर रहे हैं।