Advertisment

और इस तरह मैं अमिताभ बच्चन बन गया

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
और इस तरह मैं अमिताभ बच्चन बन गया

टीवी के पॉपुलर गेम 'कौन बनेगा करोड़पति' का नौवां सीजन खत्म हो गया है। मंगलवार को शो का फिनाले एपिसोड का प्रसारण हुआ फिनाले में नोबेल शांति पुरस्कार कैलशा सत्यार्थी, क्रिकेटर युवराज सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन पहुंची। शो के दौरान गेस्ट के रुप में नजक आए में इन तीनों ने अपनी लाइफ का कोई ना कोई खुलासा किया। वही बॉलीवुड के महानयाक अमिताभ बच्चन ने भी अपने बारे में एक खुलासा किया जो आमतौर पर अमिताभ मीडिया से बातें करते समय या किसी इंटरव्यू के दौरान नही करते।

सरनेम की बताई दिलचस्प कहानी

दरअसल शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया की आज वो बच्चन नही बल्कि श्रीवास्तव होते। उन्होंने बताया की उनके पिता हरिवंश राय बच्चन जात-पात में भेदभाव देखना पसंद नहीं करते थे इसलिए उन्होंने तय किया कि वह अपने नाम के साथ कोई भी सरनेम नहीं लगायेंगे। फिर आखिर उनके जेहन में बच्चन ही सरनेम के रूप में क्यों आया? इस बारे में अमिताभ कहते हैं कि उनके बाबूजी हरिवंश राय को लोग घर में बच्चा बच्चन कह कर प्यार से पुकारते थे, इसलिए उन्होंने इसे ही अपना सरनेम बना लिया और फिर इसके बाद उनकी आगे आने वाली सारी जेनरेशन ने इसी सरनेम के साथ खुद को आगे बढ़ाया।

Advertisment
Latest Stories