Advertisment

Amitabh Bachchan ने फिल्म ‘Section 84’ को लेकर कही ये बात

author-image
By Sarita Sharma
amitabh_bachchan_said_this_about_the_film_section_84
New Update

मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आजकल फिल्म 'सेक्शन 84' (Section 84) की शूटिंग कर रहे हैं, एक्टर ने अपने निजी ब्लॉग पर अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ काम से जुड़ी अपडेट शेयर की. अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को कहा कि कोर्ट रूम ड्रामा थ्रिलर की शूटिंग उनके लिए "बहुत कुछ निकाल रही है”  

साथ ही अमिताभ बच्चन ने कहा कि "मुझे यह स्वीकार करना चाहिए कि फिल्म ‘सेक्शन 84’ आईपीसी फिल्म की प्रकृति और भूमिका के मामले में मुझसे बहुत कुछ ले रही है, यही कारण है कि जब दिन का काम पूरा हो जाता है तो यह आपको घर जाने के लिए भी नहीं छोड़ता है. .. इसका अधिकांश हिस्सा सिर और शरीर में रहता है और जैसा कि अक्सर पेशे के साथ होता है. इसके साथ एक सुखद अशांति बनी रहती हैं.    

आगे एक्टर बताते है कि मार्च की शुरुआत में ‘नाग अश्विन’ (Nag Ashwin) को ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) में हैदराबाद सेट पर एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान चोट लगने के बाद स्क्रीन आइकन ने सभी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को रोक दिया था. जिसके चलते उन्होंने उसका काम महीने बाद में फिर से शुरू किया.

‘टी3एन’ (Te3n) और ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ (The Girl On The Train) जैसी बेहतरीन फिल्मों के राइटर रिभु दासगुप्ता (Ribhu Dasgupta) ने फिल्म ‘सेक्शन 84' की कहानी लिखी और डायरेक्ट की हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ डायना पेंटी (Diana Penty), अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) और निमरत कौर (Nimrat Kaur) भी फिल्म की कास्ट में शामिल हैं. 

आने वाली फिल्म टीवी मिनी सीरिज ‘युद्ध’ (Yudh) और ‘टी3एन’ (Te3n) के बाद अमिताभ बच्चन और रिभु दासगुप्ता के के साथ यह तीसरी फिल्म होगी. अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म ‘गुडबाय’ (Goodbye) में नज़र आ चुके हैं इसी के साथ वह इस साल टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ फिल्म गणपथ (Ganapath - Part 1) में भी नज़र आने वाले हैं. 

#Amitabh Bachchan #Nimrat Kaur #Tiger Shroff #Diana Penty #Abhishek Banerjee #Project K #Nag Ashwin #Section 84 #Amitabh Bachchan said this about the film 'Section 84' #Filmmaker Ribhu Dasgupta #Ganapath - Part 1 #Te3n #the girl on the train #Yudh #film Goodbye
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe