Advertisment

OnePlus के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन हुए अपने Samsung Galaxy S9 से हुए परेशान, तो Xiaomi ने दी सलाह

author-image
By Sangya Singh
OnePlus के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन हुए अपने Samsung Galaxy S9 से हुए परेशान, तो Xiaomi ने दी सलाह
New Update

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी हमारे और आपकी तरह ही स्मार्टफोन से जुड़ी समस्या का सामना करते हैं। वैसे तो अमिताभ बच्चन OnePlus के ब्रांड एंबेसडर हैं, लेकिन वो इस्तेमाल करते Samsung Galaxy S9 हैं। लेकिन गुरुवार को ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने अपने सैमसंग गैलेक्सी एस9 के काम न करने पर नाराज़गी जाहिर की है। साथ ही ट्विटर पर अन्य यूज़र्स से मदद भी मांगी।

दरअसल, बिग बी ने ट्वीट करके बताया कि उनके Samsung Galaxy S9 के डिस्प्ले पर Samsung  लोगो नजर आ रहा है जो बार-बार ब्लिंक हो रहा है। इस वजह से वह अपने फोन पर कुछ भी नहीं कर पा रहे थे। ट्वीट करने के बाद ही फॉलअर्स ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। इन सभी प्रतिकियाओं के बीच एक ट्वीट ऐसा भी आया जो गौर करने वाला था। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसि़डेंट मनु कुमार जैन ने बिग बी द्वारा किए ट्वीट पर उन्हें स्मार्टफोन बदलने की सलाह दी।

मनु कुमार जैन ने जवाब में ट्वीट किया, 'डियर अमित जी स्मार्टफोन को बदलने का समय आ गया है'। उन्होंने आगे लिखा, 'आप भारत के पसंदीदा ब्रांड को ट्राई कर सकते हैं। यदि आपकी अनुमति हो तो हम आपको फ्लैगशिप स्मार्टफोन भेज सकते हैं। 'अमिताभ बच्चन ने शाओमी के इस खुले ऑफर पर तो कुछ नहीं कहा। लेकिन बाद में ट्वीट करके यह जानकारी ज़रूर दे दी कि सैमसंग ने उनके फोन की कमी दूर कर दी है।

लेकिन इस पूरे वाकये से ये तो साफ हो गया कि ज़रूरी नहीं है कि ब्रांड एंबेसडर अपने द्वारा ही प्रमोट किए जा रहे ब्रांड के प्रोडक्ट को इस्तेमाल में लाते हैं। अब बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को ही ले लीजिए। हाल ही में वह ट्विटर के ज़रिए Google Pixel 2 XL की तस्वीरें प्रमोट कर रही थीं। लेकिन इसको लेकर विवाद हो गया, जब यह पता चला कि उन तस्वीरों को आईफोन इस्तेमाल करके ट्वीट किया गया है।

#Amitabh Bachchan #Brand Ambassador #Poco F1 Armoured Edition #Samsung Galaxy S9
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe