Advertisment

अपने पीछे छोड़ने लायक मेरे पास कोई विरासत नहीं- अमिताभ बच्चन

author-image
By Mayapuri Desk
अपने पीछे छोड़ने लायक मेरे पास कोई विरासत नहीं- अमिताभ बच्चन
New Update

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को दुनिया महानायक और शहंशाह के रूप में पहचानती है। लेकिन अमिताभ का कहना है कि वो चाहते हैं कि लोग उन्हें प्रख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन के बेट के रूप में पहचानें। उनका कहना है कि उनके पास अपने पीछे छोड़ने के लिए कोई विरासत नहीं है। 'एंग्री यंग मैन' से शहंशाह के रूप में पिछले चार दशक से ज्यादा समय तक बॉलीवुड पर अपना दबदबा बनाए रखने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनके पिता की सार्वजनिक जीवन में मौजूदगी उनसे कहीं ज्यादा थी।

उनकी शख्सियत मुझसे अधिक बड़ी थी

एक इंटरव्यू में अभिताभ बच्चन ने कहा, 'जहां तक मेरे व्यक्तिगत सरोकार की बात है तो मैं तकरीबन 50 साल से सार्वजनिक जीवन में हूं। लेकिन प्रख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे के रूप में मैं जन्म से ही सार्वजनिक जीवन में हूं क्योंकि सार्वजनिक जीवन में उनकी शख्सियत मुझसे अधिक बड़ी थी।' उन्होंने कहा, 'मेरी अपनी कोई विरासत नहीं है। मेरे पास मेरे पिता की विरासत है जिसे संजोने में ही मेरी दिलचस्पी है और आगे भी संभाले रखूंगा।'

वो अपने पिता के साथ जुड़ाव को लेकर अपनी संवेदनाओं को अपने ब्लॉग के जरिये व्यक्त कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कॉपीराइट कानून की शर्तो को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी, जिसके तहत लेखक के निधन के बाद 60 साल तक मूल साहित्यिक कृति का विशिष्ट अधिकार उनके वारिशों के पास होता है। 75 वर्षीय अमिताभ अपने पिता की कविताओं का पाठ करने में विशेष दिलचस्पी रखते हैं।

बिग बी ने कहा, 'पिता के साथ बिताए लम्हे और उनकी यादें व्यक्तिगत हैं। लेकिन उनसे मिली शिक्षाएं निश्चित रूप से अभिषेक को सौंपेंगे।' अमिताभ ने कहा, 'ये सब परिवारिक परिस्थितियों के अनुकूल होता है। हर परिवार का अपना आचार-व्यवहार होता है जिसका अनुपालन इस प्रकार किया जाता है कि अगली पीढ़ी अतीत की विरासत को संजोए रखे। हर कोई कामना करता है कि उनकी संतानें इस मनोभाव को बनाए रखें।'

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

#bollywood news #Amitabh Bachchan #legacy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe