अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अधिकारियों से की अपील
कोरोनावायरस को लेकर बॉलीवुड के तमाम स्टार्स के साथ-साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में सैनिटाइजेशन को लेकर अमिताभ ने एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो कोलकाता का है है, जिसमें सड़कों को सेनिटाइज्ड करते दिखाया जा रहा है। इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अधिकारियों से भी यही कदम उठाने की अपील की है। अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें, कि कोरोनावायरस को लेकर बिग बी लगातार लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश में कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने सैनिटाइजेशन वाले कोलकाता के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'Wow, यह शानदार है। मुंबई, हेलो...क्या अधिकारी कृप्या हमारे लिए भी ऐसा कर सकते हैं।' इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कोलकाता के सेराट बोस रोड और उसके आस-पास बने घरों और दुकानों को सेनिटाइज्ड किया जा रहा है। इसके लिए सड़कों पर दो गाड़ियां नजर आ रही हैं, जो लगातार घरों में सैनिटाइजेशन का काम कर रही हैं। गौरतलब है कि बिग बी अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। कोरोनावायरस को लेकर वो लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
संक्रमित लोगों की संख्या 600 के पार
वहीं, कोरोनावायरस की बात करें, तो भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 600 के पार जा चुकी है। अब तक वायरस से संक्रमित 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के सर्वाधिक 128 मरीज महाराष्ट्र में हैं, इनमें तीन विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कुल मरीजों में से 553 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि 43 को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कोरोनावायरस को देखते हुए बीते मंगलवार को पीएम मोदी ने पूरे देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस निम्मी का निधन, ऋषि कपूर और महेश भट्ट ने दी श्रद्धांजलि