Advertisment

Sooryavansham: 'सूर्यवंशम' को बार-बार दिखाए जाने पर भड़का शख्स, चैनल को लिखा खत

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Amitabh Bachchan Sooryavansham

Amitabh Bachchan Sooryavansham: अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' (Sooryavansham) शायद ही किसी ने न देखी हो. बचपन से लेकर अभी तक इस फिल्म का प्रसारण इतनी बार हो चुका हैं कि अब तो इसके एक-एक डायलॉग हर किसी की जुबां पर रट चुके हैं. वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर 'सूर्यवंशम' एक टीवी चैनल पर नियमित रूप से स्ट्रीम की जाती है. जिसके सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी मौजूद हैं. यही नहीं फिल्म के बार-बार टेलीकास्ट होने से निराश एक शख्स ने सोनी मैक्स चैनल को खत लिखकर इस पर सवाल उठाया है.

फिल्म  'सूर्यवंशम' के लिए लिखा गया ये खत

Advertisment

https://www.instagram.com/p/Cni0MVHKj-I/?utm_source=ig_web_copy_link

चैनल को संबोधित करते हुए, उस व्यक्ति ने हिंदी में लिखा है, जिसका अनुवाद कुछ इस तरह है, “आपके चैनल के पास फिल्म देखने के अधिकार हैं. मेरा परिवार और मैं हीरा ठाकुर और उनके परिवार से अच्छी तरह वाकिफ हैं. 'सूर्यवंशम' की अतिरिक्त पारी देखने के बाद हमने इसे कंठस्थ कर लिया है. चैनल से आगे सवाल करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं जानना चाहता हूं कि आपके चैनल ने इस फिल्म को कितनी बार टेलीकास्ट किया है. साथ ही, आप भविष्य में कितनी बार फिल्म का प्रसारण करेंगे? यदि हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव (पागलपन) पड़ जाए तो इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए? कृपया जानकारी प्रदान करें". यह पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस साल रिलीज हुई थी फिल्म 'सूर्यवंशम'

ईवीवी सत्यनारायण द्वारा निर्देशित, 'सूर्यवंशम' 1999 में रिलीज़ हुई और इसमें अमिताभ बच्चन और दिवंगत अभिनेत्री सौंदर्या मुख्य भूमिका में नजर आए. वहीं इस फिल्म में कादर खान, अनुपम खेर और जया सुधा प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. रेखा भी फिल्म का हिस्सा थीं क्योंकि उन्होंने उन अभिनेत्रियों के लिए डबिंग की थी जिन्होंने 'सूर्यवंशम' में अमिताभ बच्चन की पत्नियों की भूमिका निभाई थी.

Advertisment
Latest Stories