/mayapuri/media/post_banners/801455e3c6fa0abdfdf0e91dab7a8d72cefe86c9b909978021c262f8d6406559.jpg)
Uunchai Box Office Collection: हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फैमिली पैकेज फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) इन दिनों सुर्खियों में है. वहीं, फिल्म 'ऊंचाई' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कर रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 'ऊंचाई' ने अपने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का यह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ओपनिंग डे के मुकाबले काफी ज्यादा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अनुपम खेर (Amitabh Bachchan) जैसे तमाम दिग्गजों से सजी 'ऊंचाई' इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. फिल्म 'ऊंचाई' में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अनुपम खेर (Anupam Kher) के अलावा अभिनेता डैनी डेंजोंगप्पा, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और सारिका मुख्य भूमिका में मौजूद हैं.
https://www.instagram.com/p/ClAl9WFKTy5/?utm_source=ig_web_copy_link
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)