/mayapuri/media/post_banners/bb87939766d95d43fc592c01eb3b1494eaeda4eaa131dd8a0e7447941a15b6fa.jpg)
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट यूं तो सभी की फेवरेट हैं, लेकिन बॉलीवुड में कुछ ही लोग ऐसे हैं जिनकी तारीफ आलिया दिल से करती हैं। और उनमें से एक हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन। हाल ही में जी सिने अवॉर्ड्स के दौरान मीडिया के सामने आलिया ने दिल खोलकर बिग बी की तारीफ की है। आलिया का कहना है कि 'बिग बी इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि उनके साथ काम करने वाले लोग नर्वस ना हों'।
बिग बी किसी को भयभीत नही करते
बातचीत के दौरान जब आलिया से पूछा गया कि, क्या वो मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करके नर्वस फील करती हैं। तो आलिया ने कहा कि, 'अमित जी एक बहुत ही प्यारे इंसान हैं, वो हर किसी को कम्फर्ट फील कराने की कोशिश करते हैं। वो जानबूझ कर किसी को भी भयभीत नहीं करते'। आलिया ने कहा, 'लेकिन आप जब एक लेजेंड के साथ काम कर रहे हैं तो कुछ तो होगा ही'।
इस मौके पर आलिया ने अपनी आनेवाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर कहा कि वो रणबीर कपूर के साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। आलिया ने बताया कि 'जब मैं रणबीर कपूर से मिली, हमने यही सोचा कि हम कब एक साथ काम करेंगे औऱ आखिर वो दिन आ ही गया'।