/mayapuri/media/post_banners/896c66c2861978ae2d893e202dde5e6d93807a0d456fba4bfe97d3207198ff5c.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट-अमिताभ बच्चन के साथ इन दिनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रही हैं। ये पहला मौका है जब आलिया भट्ट-अमिताभ बच्चन के साथ किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं। अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म को लेकर आलिया भट्ट काफी उत्साहित हैं। अभिताभ बच्चन के साथ काम को लेकर उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया। लेकिन,यहां उनसे एक स्पेलिंग की गलती हो गई। आलिया भट्ट ने एक शब्द की गलत स्पेलिंग लिख दी, जिसे अमिताभ बच्चन ने पढ़ा और ठीक किया। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी ट्वीट किए। आलिया भट्ट की अंग्रेजी को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने फनी कमेंट्स किए।
अंग्रेजी में लिखे इस ट्वीट में आलिया भट्ट ने क्यू की स्पेलिंग गलत लिख दी
आलिया भट्ट ने ट्वीट किया था कि, 'अमिताभ बच्चन के साथ काम करना शानदार है। आज उन्होंने पैक अप के एक घंटे पहले ही अपना शूट खत्म कर लिया, लेकिन वो सेट पर क्यू(ques) देने के लिए रुके रहे। मैं बता नहीं सकती कि सेट पर उन्हें देखकर मैं कितना कुछ सीख रही हूं।' अंग्रेजी में लिखे इस ट्वीट में आलिया भट्ट ने क्यू की स्पेलिंग गलत लिख दी। आलिया ने cues की जगह ques लिख दिया।
आलिया भट्ट की इस गलती को अमिताभ बच्चन ने पकड़ लिया और उन्हें रिप्लाई किया। अमिताभ ने लिखा- हां... आलिया आप बेस्ट हो। आपकी सज्जनता के लिए शुक्रिया... और... cues होता है ques नहीं। आप बहुत क्यूट हैं।'
/mayapuri/media/post_attachments/5bb93877ca69a084ec6cf1aee6e0f560e427bb9c78beadfe9f4b03d1313a5ad6.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)