Zanjeer Movie 50 Years: अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) भारतीय सिनेमा के महानायक माने जाते हैं. उन्होंने बहुत सी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. लेकिन उन्ही ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक अमिताभ बच्चन की फिल्म ज़ंजीर भी रही.फिल्म ज़ंजीर 1973 में रिलीज़ हुई थी. सलीम-जावेद ने डायरेक्टर- प्रॉड्यूस प्रकाश मेहरा ने किया.आपको बता दें कि जिस समय अमिताभ की झोली में फिल्म ज़ंजीर आई थी उस समय अमिताभ बच्चन की कोई भी फिल्म हिट नहीं हो रही थी. लगातार 11 फ्लॉप फिल्में करने के बाद प्रकाश मेहरा ने अमिताभ को फिल्म ऑफर किया था.
फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट इसलिए साबित हुई थी क्योंकि एक लम्बे समय के बाद दर्शकों को एक दमदार किरदार वाली फिल्म देखने को मिली थी.दरअसल उस समय सभी हीरो रोमांटिक फिल्में कर रहे थे, जहां राजेश खन्ना से लेकर देव आनंद परदे पर रोमांटिक अंदाज़ में नजर आ रहे थे. जिसके कारण दर्शक पर्दे पर हीरो का रोमांटिक अंदाज़ देख कर बोर होने लगे थे.लेकिन अब ऑडियंस परदे पर कुछ अलग तरह की फिल्म देखना चाहती थी. फिर अमिताभ बच्चन को यह मौका मिला और वह अलग तरह की फिल्म लेकर आए. यह फिल्म उनके करियर में एक डूबते को तिनके का सहारा साबित हुई.
फिल्म की पहली पसंद थे धर्मेन्द्र
आपको बता दें कि जब प्रकाश मेहरा ने फिल्म लिखने के दौरान ही सोच लिया था कि वह धर्मेन्द्र को ही फिल्म में एक्टर के लिए लेंगे. लेकिन किस्मत का खेल था कि धर्मेन्द्र उस समय किसी और फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. आपकी अदालत में धर्मेन्द्र ने फिल्म को लेकर कहा कि " मेरी कजिन सिस्टर ने एक फिल्म के लिए प्रकाश मेहरा को अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था. इस बात को लेकर उसने मुझे कसम दे दी कि मैं उनकी फिल्म में काम ना करुं. मेरे घरवालों ने भी मना किया.'
कुछ यूं मिली अमिताभ बच्चन को फिल्म ज़ंजीर
एक दिन प्रकाश मेहरा अपने घर में टीवी देख रहे थे. फिल्म थी 'बॉम्बे टू गोवा'. कुछ देर फिल्म देखने के बाद प्रकाश तेज से चिल्लाये कि फिल्म ज़ंजीर के लिए मिल गया हीरो. इस तरह अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्म देखने के बाद फिल्म के लिए अप्रोच किया गया. स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद अमिताभ बच्चन ने फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी.
हीरोइन के लिए मुमताज को किया था ऑफर
अब फिल्म के लिए एक्टर तो मिल गया था लेकिन प्रकाश मेहरा के सामने थी सबसे बड़ी मुश्किल, फिल्म की हीरोइन. आपको बता दें कि फिल्म के लिए प्रकाश मेहरा सबसे पहले मुमताज के पास गए. लेकिन जैसे ही मुमताज को पता चला की फिल्म में एक्टर अमिताभ बच्चन हैं, यह सुनने के बाद उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था.
फिल्म के लिए न-न करते जाया भादुड़ी ने की हां
फिल्म के लिए जब मुमताज ने मना कर दिया उसके बाद प्रकाश मेहरा जया भादुड़ी के फ्लैट पर गए. जया ने स्क्रिप्ट को पढ़ा उसके बाद कहा कि फिल्म में मेरा रोल कुछ दमदार नहीं लग रहा है, यह कह कर जया फिल्म को मना कर रही थी. लेकिन प्रकाश मेहरा भी पूरी तैयारी के साथ आए थे लेकिन जब प्रकाश मेहरा ने जया को बताया कि फिल्म में एक्टर का किरदार अमिताभ बच्चन कर रहे हैं, फिर जया बच्चन ने फिल्म के लिए हां कर दी.
फिल्म के लिए प्रकाश मेहरा ने रखे थे गहने गिरवी
फिल्म की कास्टिंग से लेकर और फिल्म का बनना, दोनों ही बातों में लगातार देरी होना ,प्रकाश मेहरा को फिल्म ज़ंजीर के लिए काफी परेशानी झेलना पड़ रहा था. लेकिन उससे भी बड़ी परेशानी थी प्रकाश मेहरा के पास. दरअसल फिल्म के लिए प्रकाश के पास पैसों की कमी पड़ रही थी, लेकिन उनकी यह जिद थी कि वह फिल्म बना कर रहेंगे. इसी जिद के चलते उन्होंने अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रख दिए थे.
फिल्म से रातों रात शोहरत मिली थी अमिताभ को
अमिताभ की लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद अमिताभ को लग रहा था कि शायद ही अब उन्हें काम मिलेगा. लेकिन जंजीर मिलने के बाद उनकी किस्मत ही बदल गई. रातों रात अमिताभ बच्चन को सभी लोग एक अच्छा एक्टर मानने लगे. जहां सभी लोग प्रकाश मेहरा को बोल रहे थे कि फिल्म में अमिताभ को लेकर वह बहुत बड़ी गलती कर रहे थे. लेकिन फिल्म में अमिताभ की एक्टिंग का जलवा देख सबकी बोलती बंद हो गई थी .फिल्म के बाद अमिताभ को सभी लोग एंग्री यंग मेन पुकारने लगे.