अमिताभ को वकील की ड्रेस पहनना पड़ा भारी बार काउंसिल ने भेजा लीगल नोटिस

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
अमिताभ को वकील की ड्रेस पहनना पड़ा भारी बार काउंसिल ने भेजा लीगल नोटिस

बॉलीवुड में कभी कभी जब हमारे स्टार पुलिस और वकील का किरदार निभाते है तो हमें काफी अच्छा लगता है लेकिन कईं बार यह मामला उल्टा भी पड़ जाता है ऐसा इसलिए क्यूंकि कभी कभी जब बड़े स्टार उन किरदार को निभाते है तो उन पेशे की लोगों की बुरा भी लग जाता है हाल ही में नई दिल्ली बार काउंसिल ने अमिताभ बच्चन को लीगल नोटिस भेजा है. यह नोटिस अमिताभ के वकील की पोशाक पहनने को लेकर है. दिल्ली की बार काउंसिल ने इसे अनुचित पाया और विज्ञापन को दिखाया जाना बंद करने की बात कही है. इंडिया टुडे से बातचीत में दिल्ली की बार काउंसिल के चेयरमैन के.सी. मित्तल ने कहा, 'यह मसाला के एक कॉमर्शियल एड के बारे में है जिसमें वह (अमिताभ) वकील जैसी पोशाक पहने नजर आते हैं.'

जिसकी कामयाबी रोकी नहीं जा सकती, उसकी बदनामी शुरू की जाती है

उन्होंने कहा, 'वह पोशाक को इस तरह नहीं पहन सकते हैं. उन्होंने काला कोट और पैंट पहना है.' यह मामला अमिताभ और कंपनी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. उधर, इस मामले के बाद अमिताभ ने एक ट्वीट भी किया है जिसे इस मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है. अमिताभ ने लिखा है- 'जिसकी कामयाबी रोकी नहीं जा सकती, उसकी बदनामी शुरू की जाती है !!

अमिताभ जल्द ही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आएंगे. फिल्म में वह पहली बार आमिर खान के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इसे यूट्यूब पर शानदार प्रतिक्रिया मिली है. अमिताभ इस वक्त छोटे पर्दे के अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में व्यस्त हैं. केबीसी में इस बार यह 10वां सीजन है और इस बार शो को एक करोड़पति मिल चुका है. देखना होगा कि शो में आगे कोई और एक करोड़ की धनराशि जीत पाता है या नहीं. बता दें कि शो में अब तक कोई भी कंटेस्टेंट 7 करोड़ रुपये की धनराशि नहीं जीत सका है.