Advertisment

केबीसी के दौरान हुई अमिताभ को यह गंभीर बिमारी अब जाकर किया खुलासा

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
केबीसी के दौरान हुई अमिताभ को यह गंभीर बिमारी अब जाकर किया खुलासा

कौन बनेगा करोड़पति का दसवां सीजन अपने अंतिम चरण पर पहुँच गया है. अमिताभ ने इस लास्ट एपिसोड की शूटिंग पूरी कर ली है और इस लास्ट एपिसोड में कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा उनके साथ नजर आयेंगे. इस सीजन में बिग बी के सामने कंटेस्टेंट बने लोगों की ऐसे ऐसे गंभीर हालात और समस्या सामने आयीं.

Advertisment

अपनी ज़िन्दगी से जुड़ा एक राज शेयर किया

जिनके बारे में न तो बिग बी ने और न ही हमने कभी सोचा. हाल ही में अहमदाबाद से आईं काजल पटेल सबसे जल्दी फास्टेस्ट फिंगर का सही जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंची. लेकिन यहां से सिर्फ 6 लाख 40 हज़ार रुपए ही जीत सकीं. खेल में अमिताभ ने काजल से कई सवाल पूछे जिसमें एक ऐसा सवाल आया जिसके बारे उन्होंने अपनी ज़िन्दगी से जुड़ा एक राज शेयर किया.

काजल से पूछे जा रहे सवालों के बीच में टीबी से जुड़ा एक सवाल आया जिसके बाद अमिताभ ने बताया कि वो भी एक सर्वाइवर रह चुके हैं. अमिताभ ने बताया कि साल 2000 में केबीसी की शुरुआत के दौरान उन्हें पता चला कि उन्हें रीढ़ की हड्डी का टीबी है. जिसके बाद उन्होंने उसका वक्त रहते उपचार कराया और अब वो ठीक हैं.

उन्होंने बताया कि वो दौर बहुत मुश्किल होता था. पहले उन्हें लगता था कि ये कुर्सी पर बैठने की वजह से दर्द होता है लेकिन जब उन्हें असलियत पता चली तो उन्होंने इसका इलाज कराया जिसमें उन्हें ढेर सारी दवाएं लेना और आराम करना पड़ता था. अमिताभ ने बताया कि जब मेरा सामना इस बीमारी से हुआ तो मैंने ठान लिया कि मैं समाज में इसकी जागरूकता फैलाऊंगा तो मैं सभी से इस विषय पर बात करता हूं और इस बीमारी के खिलाफ समाज के साथ मिलकर लड़ रहा हूं.

Advertisment
Latest Stories