New Update
/mayapuri/media/post_banners/a96a23394f2adeec0da78d66d56ea7840e234f3040485db0d65a5771b1c5f3cd.jpg)
कोरोना-संकट से बॉलीवुड नगरी उबरी नहीं है कि हिंदी फिल्मों के सुपर सितारे अमिताभ बच्चन को कोरोना से इन्फेक्टेड होने के कारण एक बड़ा झटका लगा है।उनकी आवाज़ को कोरोना(कोविड-19) से बचाव देनेवाले संदेश से हटा दिया गया है। पाठकों को पता होगा कि मोबाइल फ़ोन की कॉलर टोन पर कोरोना से बचाव से सम्बंधित एक मैसेज सुनाई देता था- जबतक की सामने वाला फोन नही उठा लेता था।। यह आवाज अमिताभ बच्चन की होती थी।भारत सरकार के स्वास्थ मंत्रलय की पहल पर इसे हटाया गया है।खबर है अब अमिताभ की आवाज की जगह किसी महिला की आवाज में मैसेज बजेगा और मैसेज कोविड-19 से बचाव का नही बल्कि कोविड- वैक्सीन लगाने की सूचना सम्बंधित होगा। - शरद राय/mayapuri/media/post_attachments/1cbfab649530213a738e01393ba40ad12ee41842417ec3f30d36c36291685714.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1cbfab649530213a738e01393ba40ad12ee41842417ec3f30d36c36291685714.jpg)
सूत्र बताते हैं कि बिग बी की आवाज के उपयोग पर दिल्ली के एक समाज सेवी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर किया था की उनकी ही आवाज क्यों? उसका तर्क था कि अमिताभ बच्चन और उनका परिवार कोरोना इन्फेक्टेड हुआ था। जो आदमी अपना और अपने परिवार की सुरक्षा कोरोना से नहीं कर सका हो वह दूसरों को कैसे सलाह दे सकता है।याचिका के अनुसार बच्चन कोई सामाजिक कार्यकर्ता नहीं हैं जबकि बहुत से लोग जो कोरोना वारियर हैं वे निःशुल्क यह काम करना चाहते हैं। बहरहाल अमिताभ की आवाज इसलिए कॉलर ट्यून से हटाई गई है क्योंकि उनको कोरोना संक्रमित थे।/mayapuri/media/post_attachments/79109709debffd9f1ea3b9578e91707ea13687dcbebb559fda4c607ca6c20fe8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/79109709debffd9f1ea3b9578e91707ea13687dcbebb559fda4c607ca6c20fe8.jpg)
Latest Stories