/mayapuri/media/post_banners/321190eb3cf1a9b4d02c322bf863703c1e93c33da4de457b6cf40d5badf60179.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव भले ही इन दिनों फिल्मों की दुनिया से दूर हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह आए दिन अपनी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहते है। उनकी लुक को उनक फैंस काफी पसंद करते है। एक बार फिर अमृता राव ने अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/941e3820917fa0886c02edff4c51205ad32a413ecbd6d90277a3ba38503fdc8c.jpg)
दरअसल अमृता ने अपना एक फोटोशूट करवाया है। अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट में अमृता काफी ग्लैमरस लग रही है। उन्होंने पिंक कलर का पैंटसूट पहना हुआ है। जिसमें वह काफई स्टाइलिश लग रही है। इसी के साथ उन्होंने ज्वेलरी कैरी की हुई है। अलग-अलग पोज में अमृता काफी ग्लैमरस लग रही है। इस अउटफिट में उनका सेक्सी अदाज साफ नजर आ रही है। फैंस को उनका यह लुक बेहद पसंद आ रहे है। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/2629ba316549884fca3dd5837b749cd4614f6d26a0439402135379ab8fa2728a.jpg)
बता दें कि अमृता ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। अमृता ने साल 2002 में फिल्म 'अब के बरस' से डेब्यू किया था। उन्होंने बॉलीवुड के अलावा कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। इस फिल्म में अमृता के साथ आर्य बब्बर नजर आए थे।। अमृता को असली फेम फिल्म 'विवाह' से मिला। इसमें वह शाहिद के साथ नजर आई थी। थींवहीं आखिरी बार अमृता को फिल्म 'ठाकरे' में देखा गया था। फिलहाल इन दिनों अमृता फिल्मों से ज्यादा अपनी मैरिड लाइफ को एंज्वॉय कर रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/9d5b554c88a38098a5fd0c22c9a50a86c64cefee3f72cf8e2f8f0fd4f5ffd5cb.jpg)
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)