/mayapuri/media/post_banners/27dc91433df2680416fd68c8349722d830a3067d15b2e18a10e261ece54f1e91.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्रिटिश मॉडल एमी जैक्सन इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में है। एमी अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। और बेबी बंप के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती है। एक बार फिर उन्होनें अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/d964bdc289559bb452ccef34fe4b550c88e5af6ecb9fd96f23b3c46165702090.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6f5a32b77a4e9066fb140bd2cf40c41aea8bfbe8a71b674b8dac2fe0c9835a40.jpg)
दरअसल एमी इन दिनों मंगेतर जॉर्ज पानायिटू के साथ Cyprus में वेकेशन एंजॉय कर रही है। इस दौरान की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। इन तस्वीरों में एमी जैक्सन येलो बिकिनी पहने बेहद सेकस् लग रही है। वह इस दौरान अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान एमी का बोल्ड अंदाज साफ देखने को मिल रहा है। वहीं तस्वीरें देख साफ पता लग रहा है कि मंगेतर जॉर्ज एमी का काफी ख्याल रख रहे है।उनकी यह तसेवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/7806b55260952328de742745273e21933745f66890c0c34c357133549b66f774.jpg)
एमी ने 1 जनवरी को बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानयियोटौ के साथ सीक्रेट सगाई कर सबको हैरान कर दिया था और अब एमी ने एमी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि वह प्रेग्नेंट है। इस तस्वीर में वो मंगेतर जॉर्ज के साथ पोज दे रही हैं। तस्वीर में दोनों का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा लेकिन एमी का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। तस्वीर में जॉर्ज एमी के माथे पर किस करते नजर आ रहे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/32d79fc55303419456ac7b0aad3922fb580217bbf919807bfb9877b30fd6ffdb.jpg)
बता दें की दोनों लिव इन पार्टनर हैं। यह दोनों साल 2020 में डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा। दोनों ने शादी के लिए ग्रीस को चुना है। एमी बीच साइड वेन्यू चाहती थीं। बीच के पास स्थित किसी विला में एमी और जॉर्ज क्रिश्चियन रीति से शादी करेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/9a3d530519ae03f2c408b3f82ff42b89547bd334dc5be96ac6bef0094356db73.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)