/mayapuri/media/post_banners/bb0a45b3e986943e42e59e3121237b9e3b63e5dd1eb66386ef4a2335399bba53.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्रिटिश मॉडल एमी जैक्सन इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में है। एमी अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। इसके साथ ही एमी अपनी सेहत का भी पूरा ख्याल रख रही हैं। आए दिन बेबी बंप के साथ वो जिम में वर्कआउट करती नजर आ जाती हैं और अपने बेबी बंप के साथ बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर एमी ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/4cfa6d1d77e85d11d2e5e2dc0fc2568010a8a39466ceaa9dd591473fed028c08.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9122dd7cadd2bc19049203be5ce8ca1fb243e2b3f30e44d23c97a955f17188be.jpg)
इस तस्वीरों में एमी वो स्काई सी ग्रीन कलर के तॉप साथ ब्लैक जैगिंग और स्नीकर्स में काफी कूल नजर आ रही हैं। बिना मेकअप के भी एमी बेहद खूबसूरत लग रही है। इस दौरान एमी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती भी नजर आ रही हैं। प्रेग्नेंसी के पीरियड में भी एमी खुद को फिट रखने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं। फैंस एमी की तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/c3b3e8d565d00495dd2a7e640ae771426b7af41b76986730535d682560a83b22.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/acd4405e4b333bdd1d9282d2a3acf0555f1b3dd09949711cd7bdfe2acf199a7c.jpg)
बता दें कि एमी ने 5 मई को ही अपने मंगेतर से सगाई की थी। जिसमें क्लोज फ्रेंड और फैमिली के लोग शामिल हुए थे। खबरों की मानें तो ये कपल साल 2020 में डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा। इस कपल ने शादी के लिए ग्रीस को चुना है। एमी बीच साइड वेन्यू चाहती थीं। बीच के पास स्थित किसी विला में एमी और जॉर्ज क्रिश्चियन रीति से शादी करेंगे। दोनों लिव इन पार्टनर हैं। एमी शादी से पहले मां बनने वाली हैं
/mayapuri/media/post_attachments/d1a5876530c63e84f6500de8c448728ceb8b95b5aa9f4a1a5264fd5e00695a70.jpg)
जानकारी के लिए बता दें एमी फिल्मों से ज्यादा अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने बोल्ड लुक की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। फिल्मों की बात करें तो वह आखिरी बार 2.0 में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ रजनीकांत और अक्षय कुमार अहम किरदार मे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/61ad647fc12098c00704ab9d6dfd869103da45a1c979d7c8b522de1d8d06275f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6f02e5ae351f38c919dca9ed69373709a6b04f4ce7847057a61937400bee8f76.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)