/mayapuri/media/post_banners/4b224a7a4cd00d3f0d56e597b0a39694f76795c85fe379c9673ad3b79fbd699f.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्रिटिश मॉडल एमी जैक्सन इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में है। एमी अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। वह सलोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। और बेबी बंप के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती है। एक बार फिर उन्होनें अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/aebd3413a16986fa50b6d3de9ea19dc72bf5e89c447084bc2d0239b497afe9cb.jpg)
दरअसल एमी इन दिनों लंदन में है। वहीं वेकेशन एंजॉय करते हुए की कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की है। इन तस्वीरों में एमी ब्लैक आउटफिट में स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं। तस्वीर में वो स्टाइलिश अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में वो व्हाइट लेस टॉप और ब्लू बॉटम्स में धूप का आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में एमी का बोल्ड अंदाज साफ नजर आ रहा है। उनकी यह तसेवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/1e343d2ce16ec55a0e5bf734f70facf092b55a698d28f4ca226e101e7274bd2f.jpg)
एमी ने 1 जनवरी को बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानयियोटौ के साथ सीक्रेट सगाई कर सबको हैरान कर दिया था और अब एमी ने एमी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि वह प्रेग्नेंट है। इस तस्वीर में वो मंगेतर जॉर्ज के साथ पोज दे रही हैं। तस्वीर में दोनों का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा लेकिन एमी का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। तस्वीर में जॉर्ज एमी के माथे पर किस करते नजर आ रहे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/d964bdc289559bb452ccef34fe4b550c88e5af6ecb9fd96f23b3c46165702090.jpg)
बता दें की दोनों लिव इन पार्टनर हैं। यह दोनों साल 2020 में डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा। दोनों ने शादी के लिए ग्रीस को चुना है। एमी बीच साइड वेन्यू चाहती थीं। बीच के पास स्थित किसी विला में एमी और जॉर्ज क्रिश्चियन रीति से शादी करेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/b20ab9c96821a23697e79dacc1dab9e78aa3809d211c216783243d58bf2fca94.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)