/mayapuri/media/post_banners/f8f23f286e377dd7fee598c54b0c582530874016ae53739f7d09b7846ed635cf.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्रिटिश मॉडल एमी जैक्सन अक्सर अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। फैंस को उनका बोल्ड अंदाज बेहद पसंद है। लेकिन इन दिनों एमी जैक्सन अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में है। वह अपना प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। वह आए दिन बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है।
/mayapuri/media/post_attachments/2dbf7c91e39a46eb4497ac20763aa42ab4d73b02b6cc5fcf369dba8f3c8241ab.jpg)
हाल ही में एक बार फिर एमी ने अपने इंस्टा अकाउंट एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में
एमी नेट ब्लैक गाउन पहने हुए बेड पर लेटे हिए पोज देती दिख रही है। इस दौरान एमी के फिगर के साथ साथ उनका बेबी बंप साफ नजर रहा है। तस्वीरों में एमी बेहद सेक्सी लग रही है। इसी के साथ उनका बोल्ड अंदाज भी साफ नजर आ रहा है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है-
'
मैं तुम्हारे बारे में सोच रही हूं लिटिल वन
'
।। फैंस उनके सेक्सी अंदाज को बेहद पसंद कर रहे है। वेसे तो एमी सेशल मीडिया पर काफी एक्टिवरहती है। और अपने सेक्सी और बोल्ड लुक की तस्वीरें फैंस के साथ सेयर करती रहती है। लोगों को उनकी तस्वीरें बेहद पसंद भीआती है।
/mayapuri/media/post_attachments/6f79075b6c44f417c49d77ebbb3041368dc4b07374394db503ce93afd8f86af7.jpg)
एमी ने
1
जनवरी को बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानयियोटौ के साथ सीक्रेट सगाई कर सबको हैरान कर दिया थी और अब एमी ने एमी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि वह प्रेग्नेंट है। इस तस्वीर में वो मंगेतर जॉर्ज के साथ पोज दे रही हैं। तस्वीर में दोनों का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा लेकिन एमी का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। तस्वीर में जॉर्ज एमी के माथे पर किस करते नजर आ रहे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/d7c4b5de7ce79094f10dda55e34d9bec1c9f664ef4b38ae778e34630dbeac9c1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/14d7b331aaed29b1afbe9643f78aec126942d03090ff1ddf73d8bd25f6ea53f7.jpg)
बता दें की दोनों लिव इन पार्टनर हैं। यह दोनों साल
2020
में डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा। दोनों ने शादी के लिए ग्रीस को चुना है। एमी बीच साइड वेन्यू चाहती थीं। बीच के पास स्थित किसी विला में एमी और जॉर्ज क्रिश्चियन रीति से शादी करेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/09e71585dddc3348dd69bfb86567ca2edcb25a8e2c4f8626661793f8b45d533e.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)