प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं एमी जैक्सन, समंदर किनारे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नजर

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं एमी जैक्सन, समंदर किनारे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नजर

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और ब्रिटिश मॉडल एमी जैक्सन अक्सर अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। फैंस को उनका बोल्ड अंदाज बेहद पसंद है। लेकिन इन दिनों एमी जैक्सन अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में है। वह अपना प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। वह आए दिन बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है।

हाल ही में एक बार फिर एमी ने अपने इंस्टा अकाउंट एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियों में वह बिकिनी के उपर श्रग में पहने नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। एमी समंदर किनारे बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही है। एमी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘कोई जल्द ही आने वाला है....’।  वीडियों में एमी का बोल्ड और सेकसी अंदाज साफ नजर आ रहा है। फऐंस उनके अंदाज को बेहद पसंद कर रहे है। उनकी यह वीडियों पोस्ट होते ही वायरल हो गई है।

एमी ने 1 जनवरी को बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानयियोटौ के साथ सीक्रेट सगाई कर सबको हैरान कर दिया थी और अब एमी ने एमी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि वह प्रेग्नेंट है। इस तस्वीर में वो मंगेतर जॉर्ज के साथ पोज दे रही हैं। तस्वीर में दोनों का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा लेकिन एमी का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। तस्वीर में जॉर्ज एमी के माथे पर किस करते नजर आ रहे थे।

बता दें की दोनों लिव इन पार्टनर हैं। यह दोनों साल 2020 में डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा। दोनों ने शादी के लिए ग्रीस को चुना है। एमी बीच साइड वेन्यू चाहती थीं। बीच के पास स्थित किसी विला में एमी और जॉर्ज क्रिश्चियन रीति से शादी करेंगे।

Latest Stories