/mayapuri/media/post_banners/4b081817060d95fb209567ee30eb3464254756b8bd6a1f98a4f8efa0ee3ebba2.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर इन दिनों अपने हॉट और सेक्सी तस्वीर को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल अमायरा ने अपनी एक तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इस तस्वीर में वह लाइट पिंक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही है। जिस्में वह बेहद सेक्सी लग रही है। उनका खूबसूरत अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।तस्वीर में अमायरा सेक्सी अंदाज में पोज भी दे रही है। यह तस्वीर पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
बता दें अमायरासोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। और अपनी सेक्सी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयरल करती रहती है। इसके अलावा अमायरा इन दिनों साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'कोई जाने ना'की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ कुणाल कपूर हैं। विक्रम भट्ट की 'हॉन्टेड' और '1920 एविल रिटर्न्स' जैसी फिल्मों का लेखन कर चुके अमिन हाजी की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म होगी। फिल्म इसी साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।