Advertisment

गुस्से में कियारा अडवाणी ने काटे अपने बाल, लोगों ने कहा:- पगला गई हो क्या?

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
गुस्से में कियारा अडवाणी ने काटे अपने बाल, लोगों ने कहा:- पगला गई हो क्या?

हर एक्ट्रेस के लिए उसके बाल ही सबकुछ होते है. लेकिन कोई एक्ट्रेस गुस्से में अपने बाल काट दे तो उसके करियर का क्या होगा? आप भी यही सोच रहे है. लेकिन बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस है जिसने यह करनामा किया है जी हाँ और वो एक्ट्रेस है कियारा अडवाणी. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. कियारा के एक वीडियो के कारण वो चर्चा में है. जी हाँ कियारा ने अपने सोशल अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो डाला है जिसे देखने के बाद कहेंगे कियारा को हो क्या गया है जबकि इस वीडियो को देख उनके फैंस काफी हैरान रह गए हैं.

दरअसल कियारा वीडियो में रैप करी नजर आ रही है. अब आप कहेंगे इसमें हैरानी वाली बात क्या लेकिन जनाब कियारा इस वीडियो में काफी गुस्से में नज़र आ रही हैं. वहीं रैप करते करते अचानक कियारा कैंची लेकर अपने बाल काट देती हैं. ये वीडियो देखकर उनके फैंस काफी हैरान हैं. कि कियारा ऐसे कैसे कर सकती हैं.

गुस्से में कियारा अडवाणी ने काटे अपने बाल, लोगों ने कहा:- पगला गई हो क्या?

इस वीडियो को देखकर उनके फैंस हैरान तो हैं वहीं कुछ फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. किसी ने कहा कि कियारा ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं. और किसी ने कहा की पगला गयी हो क्या? जिसके चलते उन्होंने इस वीडियो में विग लगाकर उसे काटा है. आपको बता दें की कियारा जल्द फिल्म गुड न्यूज़ में नजर आनेवाली है इसमें उनके साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले है

गुस्से में कियारा अडवाणी ने काटे अपने बाल, लोगों ने कहा:- पगला गई हो क्या?

Advertisment
Latest Stories