Advertisment

Ananya Chatterjee's Death: बंगाली एक्ट्रेस अनन्या चटर्जी का हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Ananya Chatterjee

Ananya Chatterjee's Death: प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री अनन्या चटर्जी का निधन हो गया है. एक्ट्रेस के निधन के बाद टॉलीवुड में शोक की लहर है. आपको बता दें कि अनन्या चटर्जी को काफी समय से लंग इंफेक्शन था जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिड कराया गया था. 

Advertisment

एक्टर जयजीत बनर्जी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. एक्ट्रेस की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "स्टे वेल वेल अनन्यादी".

अनन्या चट्टोपाध्याय कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. वर्ष 2004 में अनन्या चटर्जी ने अनिंदिता मशकिमारी द्वारा निर्देशित फिल्म 'पार्वती संगबाग पूना दुतर साथ' में काम किया. फिल्म ने कई सर्वश्रेष्ठ टेलीफिल्म पुरस्कार भी जीते, इसलिए अभिनेत्री के निधन की खबर सुनकर हर कोई सदमे में है.

Advertisment
Latest Stories