Ananya Panday अपने पति में चाहती हैं ये गुण, एक्ट्रेस ने किया ये खुलासा

author-image
By Asna Zaidi
Ananya Panday अपने पति में चाहती हैं ये गुण, एक्ट्रेस ने किया ये खुलासा
New Update

अनन्या पांडे (Ananya Panday) जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह एक छोटे शहर की लड़की के किरदार में नजर आएंगी. वहीं अपनी फिल्म के साथ-साथ अनन्या आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के साथ रिश्ते की अफवाहों के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं . हालांकि इस कपल ने आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्हें कुछ महीने पहले अपनी यूरोपीय छुट्टियों के दौरान एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया था. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने उन गुणों के बारे में बताया जो वह अपने भावी पति में चाहती हैं.

अपने पति में ये गुण चाहती हैं अनन्या पांडे  (Ananya revealed how she envisioned her ideal partner)

बता दें हाल ही में अनन्या पांडे से उन गुणों के बारे में सवाल किया गया था जो उनके पिता चंकी पांडे अपनी बेटी के लिए एक उपयुक्त साथी में उम्मीद करते हैं. जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि "हे भगवान. मुझे लगता है कि मेरे पिता अपने स्वयं के मानक हैं." अपने आदर्श पति में जिन विशेषताओं की वह कल्पना करती है, उन पर चर्चा करते हुए, अनन्या ने शेयर किया कि, "उन्हें मेरे पिता की तरह दयालु, प्यार करने वाला और मजाकिया होना चाहिए. मेरे लिए यही बेंचमार्क है. मेरे पिताजी अब तक के सबसे अच्छे इंसान हैं. तो, उन्हें बिल्कुल वैसा ही बनना होगा".

25 अगस्त 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार हैं अनन्या पांडे

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे  25 अगस्त 2023 को आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल  2 में नजर आएंगी. वहीं कल, 21 अगस्त 2023 को फिल्म का नया गाना जमनापार रिलीज किया गया. निर्देशक राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित फिल्म ड्रीम गर्ल  2 में  परेश रावल, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, विजय राज, अन्नू कपूर जैसे कई कलाकार नजर आएंगे. 

#Aditya Roy Kapur #Ananya Panday #Ayushmann Khurrana #Chunky Panday #dream girl 2
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe