एक बार चंकी पांडे ने अपनी बेटी अनन्या के लिए कहा था कि उसकी चाहते अनन्य हैं. इसीलिए तो वह अनन्या है. वह चाहती है कि सारा जहां उसे मिल जाए. यह बात तब की है जब अनन्या फिल्मों में नहीं आयी थी. अब जब वह फिल्मों में हैं, अपनी चाहत के इजहार मे उसने वही बात कहा है जो कभी उनके पिता चंकी ने उनके लिए कहा था. जब पिछले दिनों एक वार्ता में अनन्या से पूछा गया कि अपने ताजा तरीन कैरियर में वह किसके साथ काम करने की इच्छा रखती हैं , मिस पांडे ने जवाब में किसी हीरो का नाम नहीं लिया बल्कि कहा कि उनकी तमन्ना है कि सारा- जहां उसे मिल जाए. अब यह अलग बात है कि उनके 'सारा जहां' का अर्थ सारा(अली खान) और जहां(नवी कपूर) है. दरअसल कई बड़ी फिल्मों में काम करने के वावजूद अनन्या दूसरी हीरोइनों से अलग दिखने की कोशिश करती हैं, पर चर्चा का टॉपिक नहीं बन पाती. इसलिए वह हीरोइन ओरिएंटेड फिल्में करना चाहती हैं जिनमे दूसरी हीरोइनों के बराबर उनका अपना प्रदर्शन दिखाई दे और साथ मे हीरोइनें भी वो हों जो उनसे बहुत सीनियर ना हो. सारा अली खान और जहान्वी ( जाह्नवी कप्पूर) को सारा अपने समांतर मानती हैं.
कहने वालों का मानना है कि ऐसा तभी हो सकता है जब फिल्म में कई कई हीरोइने साथ हों जैसे मल्टी स्टारर हीरोइन फिल्म. अनिल कपूर की दूसरी बेटी रिया कपूर ने 'वीरे दि वेडिंग' ऐसी ही फ़िल्म बनाया था जिसमे सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और करीना कपूर चार लड़कियां थी और चारों लड़कियों का रोल बराबर जस्टिफाई हुआ था. जबकि फिल्म 'गहराइयां' में अपने से सीनियर दीपिका पादुकोण के साथ अनन्या का रोल दब गया था. एक समय था जब हीरो ओरिएंटेड मल्टी स्टारर फिल्में खूब बना करती थी उनमें सभी हीरो के रोल बराबर केटेगरी के हुआ करते थ. फिल्म शोले, अमर अकबर अन्थोंनी, या मनमोहन देसाई की सभी फिल्में मल्टी स्टारर ही हुआ करती थी लेकिन उनमें हीरोइनों के रोल पर बहुत ध्यान नहीं दिया जाता था. अनन्या का मानना है कि वैसी ही फिल्में इस दौर में हीरोइनों को लेकर बनाई जानी चाहिए. हालांकि 'वीरे दी वेडिंग' की सफलता के बाद रिया कपूर ने फिल्म 'द क्रू' (करीना, तब्बू, कीर्ति सैनन) पर काम किया था. फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले ज़रा' (प्रियंका चोपड़ा , कैटरीना कपूर, आलिया भट्ट) ऐसी ही फिल्म थी.
बॉलीवुड में दर्शक बड़े पर्दे पर हीरो ओरिएंटेड सब्जेक्ट ही स्वीकार करते हैं भले ही उस फिल्म में कई कई हीरो हों, यह सोच तोड़ना मुश्किल होता है. यह कहना है एक बीते दिनों के एक निर्माता का, जो आज के दौर के हिमायती हैं और ऐसी कोई फिल्म बनाने की कोशिश में हैं जो हीरोइन ओरिएंटेड होगी. यह जानकारी भी बिना निर्माता का नाम लिए अनन्या ने ही दिया. जाहिर है इस फिल्म में अनन्या का सारा - जहां (सारा अली खान और जाह्नवी कपूर) भी कास्टिंग में होगा. हालांकि बदलाव आ चुका है. ऐसे सब्जेक्ट के लिए ओटीटी के प्लेटफॉर्म तैयार हैं. अनन्या पांडे की तमन्ना पूरी होगी जब फिल्म उनकी दोनो मित्रों (सारा और जाह्नवी) के साथ बड़े पर्दे पर बनकर आएगी.