/mayapuri/media/post_banners/273fa10f3c40f93fc1c0e598920e755fc12eee4ba8e7d27d0beb44841920293a.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स इवेंट में कुछ खास अंदाज में पहुंची. इस इवेंट में कई सितारों ने शिरकत की और उन्होंने इवेंट में अपना बेहतरीन लुक के साथ नजर आईं. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), अनन्या पांडे, श्रिया सरन, रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख समेत कई अन्य सितारे भी शामिल हुए. अनन्या ने इवेंट की ड्रेस में कुछ तस्वीरे अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "प्लास्टिक में जीवन, यह शानदार है" इस पोस्ट की तस्वीरो में एक्ट्रेस के पिता एक्टर चंकी पांडे भी उनके साथ दिखाई से रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Cr9_cD0NA1j/
लेकिन सबसे इस इवेंट में ध्यान अनन्या पांडे ने खींचा. वह एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) हैं उन्होंने अपने लुक से ज्यादा अपने पर्स की वजह से चर्चा में रहीं. इवेंट से अनन्या का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उन्होंने गुलाबी रंग का ड्रेस पहना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने एक गोल्डन कलर का पर्स लिया हुआ है. दरअसल, अनन्या पांडे का पर्स बाल्टीनुमा है. अनन्या के हाथ में पर्स देख खुद पैपराजी ने मजे लेते हुए एक्ट्रेस से पूछा बाल्टी जैसा लग रहा है. पर्स है या बाल्टी? वीडियो में सुना जा सकता है कि बाकी पैपराजी के भी हंसने की आवाज आ रही हैं. अनन्या भी मुस्कुराते हुए हैरान जताती हैं और ‘बाल्टी’ बोलते हुए आगे निकल जाती हैं.
https://www.instagram.com/p/Cr9A2eRuobV/
सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे का ये वीडियो आते ही नेटिजंस भी मजे लेने लगे. एक यूजर ने लिखा, “वो सब तो ठीक है, लेकिन उसमें रखा क्या होगा??” एक अन्य यूजर ने लिखा, “दाल तड़के की बाल्टी… जाते समय भर के लेके जाना.” एक यूजर ने तो पर्स की तुलना उनके स्ट्रगल से की. यूजर ने लिखा,”इस पर्स का साइज तो उनके स्ट्रगल के जितना है.
/mayapuri/media/post_attachments/b77a1004c352efa0b27876c152e6621594a4474dce0c17fdcf59923c5f58cc05.jpg)
काम की बात करें तो अनन्या आखिरी बार वह विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘लाइगर’ में नजर आई थीं. वह अगली बार आयुष्मान खुराना के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ में दिखाई देंगी.
/mayapuri/media/post_attachments/e90e84c5142f6327972d268a510061a5e8a1df0be7a766decb7d3727d94b384a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b47cc670b636a9319162482b9d1b0b5c583b257f960efeb839a694aa4411ae5b.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)