/mayapuri/media/post_banners/54922f6ddd97283a24437a2d8e6ae97b73bb04f5ff1a46f1f779136ab2598e48.jpg)
सोनम कपूर( Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने 20 अगस्त 2022 को बेटे के रूप में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. सोनम कपूर और आनंद आहूजा के माता-पिता बनने की घोषणा सबसे पहले नीतू कपूर ने की थी, जब उन्होंने नाना-नानी अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) को नाती होने की शुभकामनाएं दी.
/mayapuri/media/post_attachments/9317775f43003347080e3d7c5e809d5418ce04d996d7ed3a250659974fb56dbb.jpg)
अब 6 दिन बाद सोनम कपूर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह बेटे को लेकर अपने घर आ गई हैं. आनंद और सोनम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जोड़े को अपने बेटे के साथ कार से बाहर निकलते देखा जा सकता है.
इसी के साथ सोशल मीडिया पर कपूर खानदान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें नाना अनिल कपूर और डैडी आनंद आहूजा एक साथ मीडिया में मिठाइयां शेयर कर रहे हैं.
आपको बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने भी नीतू कपूर द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट को शेयर किया है. सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)