/mayapuri/media/post_banners/dd190fc476e44d87d9fcdb66bea79e3ab37935367a2e65b6270038cdb38e9f31.png)
Satranga Song Out: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी नजर आएंगी. वहीं फिल्म एनिमल का दूसरा गाना 'सतरंगा' (Satranga) आज यानी की 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हो चुका हैं जिसमें रणबीर और रश्मिका करवा चौथ (Karva Chauth) मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
करवा चौथ मनाते नजर आए रणबीर और रश्मिका
?si=93FxQ1JH6LFS_be1
आपको बता दें कि सॉन्ग 'सतरंगा' की शुरुआत रणबीर कपूर के साथ होती हैं जोकि अपने घर में दे से घर पहुंचता है और अपनी पत्नी गीतांजलि (रश्मिका मंदाना) और अपने बच्चों को सोता हुआ पाता है. इसके बाद दृश्य में गीतांजलि को अपना करवा चौथ व्रत तोड़ते हुए दिखाया गया है, जिससे उनके परेशान रिश्ते का पता चलता है. रणबीर का किरदार माफी मांगता है और एक गिलास पानी के साथ अपना व्रत तोड़ता है. इसमें रणबीर कपूर के पिता की भूमिका निभा रहे अनिल कपूर की भी झलक मिलती है. गाने के आखिरी सीन में रणबीर कहीं जाते हैं और गीतांजलि से दोबारा शादी न करने के लिए कहते हैं. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है. 'सतरंगा' गाने के बोल सिद्धार्थ-गरिमा ने लिखे हैं और संगीत श्रेयस पुराणिक ने दिया है.
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
फिल्म के पहले गाने 'हुआ मैं' की बात करें तो इसे यूट्यूब पर अब तक 35 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor)रणबीर कपूर के पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं, रश्मिका फिल्म में गीतांजलि का किरदार निभाती नजर आएंगी. इनके अलावा बॉबी देओल(Bobby Deol) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. एनिमल को 11 अगस्त, 2023 को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य लंबित होने के कारण इसे 1 दिसंबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया था.