भगवान राम और हनुमान की कई कहानियां आपने किताबों से लेकर छोटे-बड़े परदे पर कई बार सुनी और देखी होगी l लेकिन अब बड़े परदे पर एक ऐसी कहानी आ रही है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे l ये कहानी होगी हनुमान और महिरावण के बीच के युद्ध की l इस पूरी कहानी को एक एनीमेशन के जरिये दिखाया जाएगा और इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है l
इस एनीमेशन फिल्म का नाम 'हनुमान वर्सेस महिरावण' है l बच्चों को बेहद लुभाने वाले एनीमेशन कैरेक्टर छोटा भीम को बनाने वाली एनीमेशन कंपनी ने इस फिल्म को तैयार किया है l फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक जब श्रीराम, लक्ष्मण को ये बताते हैं कि युद्ध नीति के हिसाब से उस दिन रावण का वध नहीं किया जा सकता तो उसके बाद हनुमान एक अलग मिशन पर निकलते हैं और वहां उनका सामना महिरावण से होता है l
देश भर में स्कूलों में बच्चों की गर्मी की छुट्टी को ध्यान में रख कर इस फिल्म को 22 जून को रिलीज़ किया जा रहा है l डा. इज़्हिल वेंडन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है।