/mayapuri/media/post_banners/5103c56d265ad7b4b253593f3c7940d8905514aa533610c00a6717cc6f03ea29.jpg)
बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्री काजोल को हर कोई जनता हैं उनकी अदाकारी और खूबसूरती के कई दीवाने हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि काजोल की तरह उनकी बहन भी कम खुबसुरत नहीं हैं जी हां तनीषा मुखर्जी भी काजोल की तरह खूबसूरत और आकर्षक हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/64f2f9c3459444fb21223b1b63b97670aea8683df36b5ec46e2ab627194ae8e9.jpg)
वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती नजर आती हैं. अब तनीषा मुखर्जी जल्द एक नई फिल्म में नजर आने वाली हैं. बुधवार को उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'खबीस' का ऐलान किया.
/mayapuri/media/post_attachments/729d63b2ae8c6547b41027af503a3727b5f19f9dae0c2dac429e25f37a119606.jpg)
तनीषा काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं. फिल्म खबीस को सरीम मोमीन निर्देशित कर रहे हैं और इस फिल्म में सिद्धांत कपूर भी शामिल हैं. इस फिल्म को लेकर तनिषा ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया.
/mayapuri/media/post_attachments/70681944159b70f651a34a48ba741a9134cbb2029a90158f4695ccb67db53cbe.jpg)
फिल्म के पोस्ट में गिटार नजर आ रहा है. हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि इस गिटार पर खून भी लगा हुआ है. फिल्म के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए तनीषा ने लिखा है, 'अपनी अगली फिल्म 'खबीस' का ऐलान करते हुए बहुत रोमांचित हूं, यह थ्रिलर का नया प्रकार है.'
यहाँ देखे फ़िल्म 'खबीस' का पोस्टर
/mayapuri/media/post_attachments/7207d3b7812f7918b8d75cbb0bb1b943c9dffef9835dde3305ea0a6d25847582.jpg)
फिल्म 'खबीस' के अलावा तनीषा 'कोड नेम अब्दुल' में भी नजर आने वाली हैं. जिसकी कहानी रॉ को मिले सीक्रेट मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं आखिरी बार साल 2016 में आई फिल्म 'अन्ना' में शिखा के किरदार में तनीषा नजर आई थीं.
/mayapuri/media/post_attachments/8db19ab009429d179d0fd6985806be445afe5984b95dc9ee204b65b7d226dd08.jpg)
उस फिल्म में तनीषा ने पत्रकार के रूप में किरदार निभाया था. वहीं सिद्धांत कपूर ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/2aca5bfe39aa15b7f6aba83e85e4394df16df2e7b8ad690983d415b189296815.jpg)
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सिद्धांत कपूर ने लिखा है कि 'अपनी अगली फिल्म का ऐलान करते हुए सुपर एक्साइटेड हूं. खबीस, जो कि थ्रिलर फिल्म है.'
➡
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)