/mayapuri/media/post_banners/8ca4aa72b9817f573ba9eb29c600093a9fca285eb99c28baf8656461c790870b.jpg)
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अकसर अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में बनी रही है। अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह आए दिन अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। जिन्हें फैंस काफी पसंद करते है। एक बार फिर अंकिता लोखंडे ने अपनी कुछ हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/9357419640f5c3c8d3795f8b2097c36ba10f3f4cf6d0eb1081174f5511944820.jpg)
दरअसल, अंकिता ने अपना एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटोशूट करवाया है। इन तस्वीरों में अंकिता ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। इस ड्रेस के साथ कर्ली बाल और मिनिमल मेकअप अंकिता के लुक और भी ग्लैमरस बना रहा है। तस्वीरों में अंकिता का बोल्ड अंदाज साफ नजर रही है। वह कैमरे के सामने हॉट पोज भई दे रही है। उनके फैंस को उनकी यह तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। अंकिता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/890bf040df5a65cc78a475eedd14a4dac63cf0e1d922eb4e4e99d1b816aaa115.jpg)
बता दें कि अंकिता अपने लुक के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के लेकर भी सुर्खियों में रहती है। दरअसल वह बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं। उनका एक किसिंग वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। माना जा रहा है कि अंकिता साल के आखिर तक शादी के बंधन में बंध जाएंगी। फिलहाल अंकिता ने अभी इस बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है। वर्कफ्रेट की बात करे तो अंकिता सीरियल 'पवित्र रिश्ता' मे भी काम किया है। इसके अलावा अंकिता इसी साल रिलीज हुइ फिल्म 'मणिकर्णिका में कंगना रनौत के साथ नजर आई थी। अंकिता ने इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करीयर की शुरुआत की है। फिल्म में अंकिता की अदाकारी को काफी सरहाया गया था।
/mayapuri/media/post_attachments/3f38768b95875d7eb593c685be79ad841a4ae7d7d5d9fa625843b89ad141bcb0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2a62521e85daee8ab8bdc9b3fddba9dd1e1e7c75cff43e5f9cf43395a528450f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/067b20fad43b710c64bf9a6d8e788ee579df37e4a5df26cda5546107dff44015.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)