Advertisment

44वें मातृश्री मीडिया पुरस्कारों की घोषणा: फिल्म बधाई हो सर्वश्रेष्ठ घोषित

author-image
By Mayapuri Desk
44वें मातृश्री मीडिया पुरस्कारों की घोषणा: फिल्म बधाई हो सर्वश्रेष्ठ घोषित
New Update

पत्रकारों एवं कलाकारों के सम्मानार्थ गत 43 वर्षों से संचालित 44वें मीडिया पुरस्कारों की आज घोषणा की गई। अवार्ड कमेटी के संयोजक एवं मातृस्वर के मुख्य सम्पादक श्री दिनेश शर्मा ने पुरस्कारों की घोषणा करते हुये बताया कि इस बार अयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म बधाई हो को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है।  इसके साथ ही देश के प्रिंट एवं टीवी मीडिया से संबंधित 29 पत्रकारों व एक समाज सेवी और एक फिल्म को भारत माता की शील्ड के योग्य समझा गया है।

जिन पत्रकारों के नामों पर मोहर लगी है उनमें पीटीआई से वरिष्ठ पत्रकार सर्वोत्तम जी महाठा जयपुरियार, भाषा से वरिष्ठ पत्रकार नमिता सिंह, और यूएनआई से अग्रज प्रताप सिंह व यूनिवार्ता से जितेन्द्र कुमार के अतिरिक्त नव भारत टाइम्स से पूनम गौड़, सांध्य टाइम्स से रवि भूषण द्विवेदी तथा पंजाब केसरी से कुणाल कश्यप, टाइम्स आफ इंडिया के चीफ कार्टूनिस्ट संदीप अधवारियो का नाम प्रमुख है।  समाज सेवा के लिए सेवारत पूर्व महापौर श्री आदेश गुप्ता के नाम पर चयन समिति के अधिकारियों अशोक अग्रवाल, हरीश चैपड़ा, रमेश बजाज, विशाल राणा, चेतन शर्मा, कैलाश अग्रवाल, सतेन्द्र त्रिपाठी, श्री सुरेन्द्र पंडित व परविन्दर शारदा सहित करीब 150 पाठकों ने सहमति जताई है।  दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार दैनिक हिन्दुस्तान से सज्जन चैधरी, पीटीआई से फोटो पत्रकार दुर्गा प्रसाद मिश्रा, एनएनआई एजेंसी से संवाददाता राजीव कुमार रंजन और कैमरामेन राहुल सिंह सहित दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार संजीव गुप्ता और फोटोग्राफर पारस, अमर उजाला के सीनियर रिपोर्टर धीरज बैनिवाल, हरि भूमि से विनोद मणि गौतम, हमारा समाज (उर्दू) से मिन्हाज अहमद को इस योग्य समझा गया है। इसी कड़ी में चयन समिति ने इंडिया न्यूज से विडिओ जर्नलिस्ट दिलीप अवस्थी, टोटल टीवी से सूरवीर सिंह, राजस्थान पत्रिका से फोटो एडीटर शैलेन्द्र पाण्डेय, एमएच-1 टीवी से प्रेम सिंह, आज तक टीवी से रंजीत सिंह, धर्म वेबसाइट से अरविन्द कुमार शर्मा, इंडिया न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शर्मा के अतिरिक्त बेस्ट फिल्म पीआरओ के लिए शैलेष गिरी के नाम पर सहमति हुई है। इसके अतिरिक्त चयन समिति ने जिन और विभूतियों के नाम पर मोहर लगाई उसमें जे एडं के एंड गुलशतान न्यूज के विजय कुमार तोगा, सांध्य महालक्ष्मी भाग्योदय से फिल्म समीक्षक विजय कुमार, शगुफ्ता टीवी टाइम्स हिन्दी वार्ता से प्रवीण अर्शी और टोटल खबरें से वरिष्ठ लेखक एस एस डोकरा प्रमुख हैं। आगामी 16 जून, 2019 को चांदनी चैक स्थित अभिषेक सिनेप्लेक्स में प्रस्तावित सादे समारोह में भारत माता की शील्ड व लेखनी से केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन पत्रकारों को अलंकृत करेंगे। जबकि समारोह की अध्यक्षता के लिए वरिष्ठ सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने सहमति जताई है। इस अवार्ड की शुरूआत आपातकाल के दौरान पत्रकारों से हुये दुव्र्यवहार और उनकी निर्भीकता को देखकर की गई थी।

शहीद पत्रकार लाला जगतनारायण ने दिल्ली आकर इस अवार्ड का शुभारम्भ कराया था। पूर्व राजनीतिज्ञ प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा ने भारत माता की शील्ड से अलंकृत किया था।  हमारा नारा है ... लेखनी जो सत्ता की दासी नहीं रही, सरकारी इनामों की भी प्यासी नहीं रही, यह स्वाभिमान अपना जगाती ही रहेगी और नकाब गद्दारों के उठाती ही रहेगी।  समारोह में पुरस्कृत फिल्म बधाई हो का प्रदर्शन भी होगा।

#bollywood news #bollywood #Bollywood updates #television #Telly News #Badhaai Ho #44th Matri Shree Awards
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe