Advertisment

बिग बॉस-13 में दोबारा नज़र आएंगे अनूप जलोटा

author-image
By Sangya Singh
New Update
बिग बॉस-13 में दोबारा नज़र आएंगे अनूप जलोटा

लगता है भजन गायक अनूप जलोटा का अभी बिग बॉस के शो से मन नहीं भरा है। खबर है कि वह एक बार फिर इस शो में नजर आ सकते हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। जलोटा का कहना है कि वह केवल छुट्टियां मनाने जैसे वातावरण में ही बिग बॉस में गए थे और अगले सीजन में वह फिर बिग बॉस के शो में जा रहे हैं। जलोटा जब पिछले सीजन में बिग बॉस में गए थे तो काफी चर्चा में रहे थे।

Advertisment

जलोटा जसलीन मथारू के रिलेशनशिप को लेकर काफी अफवाहें भी फैली थीं। हालांकि बाद में जसलीन ने इसे मजाक करार देते हुए कहा था, 'यह मजाक था, जो काफी लंबा खिंच गया।' अनूप जलोटा नंगल में आयोजित दो दिवसीय संगीत सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। बता दें कि सितंबर में बिग बस सीजन 13 के शुरु होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Advertisment
Latest Stories