/mayapuri/media/post_banners/cdbf9cf768c2030047ed49b0f6cfb72e3aa6e407583b3c8828d240dd3cdb4e66.jpg)
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से कई अभिनेत्रियां बॉलीवुड में आई हैं, नया नाम है श्रीदीपा डे ! दीपा ने एक अच्छी शुरुवात पाने के लिए बॉलीवुड में कदम रखा है। वह हिंदी फिल्मों में थियेटर, सीरीज और प्रायोगिक फिल्मे करना चाहती हैं। उनसे मुलाकात होती है मुम्बई इम्पा-थियेटर में, एक फिल्म के प्रिव्यू पर।
"बॉलीवुड में आने का मन कैसे बना लिया जब आपका काम टॉलीवुड में अच्छा खासा शेप ले चुका था ?"
"विस्तृत पैमाने पर फैलने की चाहत किसे नहीं होती ! हिदी फिल्म से पैन इंडिया की तस्वीर बनती है इसलिए सभी लड़कियां रिजनल से राष्ट्रीय कैनवास पर आने की चाहत रखती हैं। मुझसे पहले बंगाली फिल्मों से बड़ी बड़ी एक्ट्रेस आई हैं, मुझे भी लोग स्वीकार करेंगे। यह भरोसा लेकर आई हूं।" कहती हैं दीपा डे।
श्रीदीपा की शुरुवात सिनेमा में बाल कलाकार के रूप में हुई थी अपर्णा सेन की फिल्म के साथ। "मैं स्कूल में पढ़ रही थी। मेरी एक दोस्त फिल्म में काम करती थी, उसके साथ शूटिंग देखने गयी थी।जहां एक मैडम ने मुझे भीड़ में देखा, बोली- यहां आओ ! और एक आदमी को बोली इसको कपड़ा पहनाकर लाओ.. मुझे कैमरे के सामने खड़ा कर दिया गया। बाद मे मैं जान पाई कि वह मैडम- अपर्णा सेन थी। फिल्म थी "जापानीज वाइफ"। बाद में बाल कलाकार के तौर पर 'बंधन'(STAR JALSA) आदि कई फिल्म व टीवी सीरियल में काम किया।" श्रीदीपा बताती हैं- "कालेज में ग्रेजुएशन करने तक मैं थियेटर से जुड़ गई थी। मेरे नाट्य गुरु हैं प्रवीर गुहा। कई प्लेज किए। हमारा ग्रूप था बैक बेंचर्स। मेरा एक प्ले काफी चर्चित हुआ था जिसमे मैंने एक पगली का रोल किया था। एक लड़की जिसका रेप हुआ है, उसको बच्चा हुआ... इस प्ले के समय मेरी एंट्री पर लोग इंतेजार करते थे।" बताती हैं श्रीदीपा। "एक फिल्म रितुपर्णा और बंगला देश के हीरो फिरदौस के साथ किया था 'अयानते' ( डायरेक्टर दुलाल डे) जिसमे मैं नर्स की भूमिका में थी। फिर बंगाली चैनल AKASH 8 के साथ सहित्यसेरा समय के अंतर्गत कई कहानियों में काम किया। क्राइम स्टोरीज की 5 स्टोरी में लीड करेक्टर किया।
श्रीदीपा डे ने कोलकाता इंडस्ट्री में रहते हुए कई शार्ट फिल्में, वीडियो एलबम और एड फिल्में किया है। जिनमे 'परिनोति', 'काल टाइम'(शार्ट फिल्म) 'इंदुबाला', 'प्रानेर कोकिले', 'चल सांझे मेला जाओ' (संथाली नृत्य) वीडियो अल्बम हैं। अन्वेशा म्यूज़िक के कई एलबम हैं। वह tvf के लिए DFC कार्ड की मॉडलिंग की हैं। श्री दीपा डे बताती -" बस काम करती गयी हूं, ना पीछे मुड़कर देखती हूँ ना याद रखती हूं। मैंने Moon tv के वेब सीरीज ' पेइंग गेस्ट' में मेन लड़की सोनिया की भूमिका किया है।SHEMAROO के क्राइम कोड में 'कामवाली बाई' किया है। WOW cinema का वेब सीरीज "कहानी किश्मत की" किया है जो आने वाले हैं।
"बॉलीवुड में मुझे अभी शुरुवात लेना है। दोनो इंडस्ट्री के कामकाज करने की स्टाइल में अंतर है। बंगाल फिल्म इंडस्ट्री मेरा घर था। जहां मुझे मेरी माँ और बड़े भाई के जैसे शिवाजी दास गुप्ता का बड़ा साथ था।यहां मुझे अपनी जगह बनाने का संघर्ष करना है। मेरे परिवार का सपोर्ट मेर साथ है। मैं एक्ट्रेस हूं, क्लासिकल डांस सीखी हुई हूं, सिंगर हूं, देखते हैं यहां के लोग मुझे कितना स्वीकार करते हैं !"