बॉलीवुड सदमे से उबर नहीं पा रहा है! साउथ से एक के बाद एक ऐसी फिल्में आते जा रही हैं,जो बॉलीवुड को नेस्तनाबूत करते जा रही हैं.
हॉलीवुड में राजामौली की फिल्म "आर आर आर" RRR अभी सुर्खियां बटोर ही रही है, और इधर एक कन्नड़ फिल्म "Kantara" ने धूम मचा दी है. ऋषभ शेट्टी की इस एक्शन ड्रामा फिल्म को "के जी एफ 2" KGF 2 से भी ज्यादा रेटिंग मिली है. और जैसा कि अब चलन निकल पड़ा है दक्षिण भारत की फिल्में लगे हाथ हिंदी में भी डब होकर आ रही हैं. बहरहाल, लोक कथा पर आधारित "Kantara" को साउथ के सभी बड़े फिल्मकार और स्टार्स एक अद्भुत फिल्म बता रहे हैं.फिल्म का छायांकन किया है अरविंद एस कश्यप ने.संगीत अजनीश लोकनाथ का है और एडिटर हैं प्रतीक शेट्टी. फिल्म के कलाकार हैं-ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, मानसी सुधीर, किशोर आदि.
इधर बॉलीवुड में, "भूल भुलैया 2" bhool bhulaiyaa 2 और "ब्रह्मास्त्र" Bhrmastra की जय जय कार करने में ही लोग लगे हुए हैं. हिंदी सिनेमा में यशराज जैसे बड़े बैनर भी हैं, मगर घिसी पिटी मसाला फिल्मों से ऊपर उठकर सही मायनों में कोई क्रिएटिव फिल्म बनाने का ख्याल इनको भी न जाने क्यों नहीं आता. ऐसा लगता है कि "VFX" तकनीक से ज्यादा कुछ और हिंदी वाले सोच ही नहीं सकते. अगर बॉलीवुड निर्माता 50 और 60 की उम्र के हो चुके स्टार्स का मोह छोड़कर, अगर अच्छे कंटेंट (विषयों) पर काम शुरू नहीं करते, तो समझ लो... बॉलीवुड खत्म!
जो भी हो, "Kantara" एक और बड़ा झटका है बॉलीवुड को. यह फिल्म IMDb की रेटिंग में 9.5/10 साउथ की कामयाब फिल्मों को भी पीछे धकेल कर आगे बढ़ना शुरू किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने 5/5 नम्बर दिया है. "Kantara" बॉलीवुड को जोर का झटका देने वाली फिल्म है ऐसा लोग कह रहे हैं.