Advertisment

बॉलीवुड के एक और सिंगर आमिर शैख़ पहुंचे हॉस्पिटल कोरोना कोविद -19 टेस्ट के लिए

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बॉलीवुड के एक और सिंगर आमिर शैख़ पहुंचे हॉस्पिटल कोरोना कोविद -19 टेस्ट के  लिए
आमिर शैख़ बॉलीवुड में कई सालो से सिंगिंग करते हैं और साथ में साउंड इंजीनियर भी है,आज अचनाक पहुंचे कुपर हॉस्पिटल कोरोना टेस्ट के लिए, आमिर ने आज  सुबह फिवर और खासी महसूस किया जिससे कारन वह काफी डर गये और उन्होने होस्पितल जाकर दिखाना ही उचित सम्झा, हालान्कि वो  किसी विदेशी नाग्रिक से मिलने से  इनकार कर रहे है। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसी हालात को देखते हुवे आमिर ने सामने से होस्पितल जाकर दिखाने मे भलाई साम्झा।
आमिर शैख़ बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर और साउंड इंजीनियर हैं, आमिर शैख़ का हाल ही में बॉलीवुड की पॉपुलर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज से 2 गाने रिलीज़ हुए हैं  एक डांस नंबर 'ओ बेबी आ ' सिंगर डॉ रीना मेहता के  साथ और दूसरा रोमांटिक सांग हैं  'ला फना ' मिस  दिवा  2019 आव्या गुप्ता के साथ जिसे लोगो ने बहुत ही सराहा हैं।
बॉलीवुड के एक और सिंगर आमिर शैख़ पहुंचे हॉस्पिटल कोरोना कोविद -19 टेस्ट के  लिए
आमिर ने मूवीज में बहुत से लीजेंड सिंगर्स के साथ गया हैं जैसे 'फालूदा' टाइटल सांग, 'माल रोड दिल्ली' सांग कैसे तुझे  (रीमिक्स और  अनप्लग), माश उप सांग मूवी 'अवेसोम  मौसम '  3 गाने  मराठी  मूवी  'प्रेम  संकट ' इसके अलावा और भी प्रोजेक्ट आने वाले हैं,
आमिर के सिंगल सांग्स फेमस म्यूजिक कम्पनीज से रिलीज़ हो चुके हैं जैसे ज़ी म्यूजिक कंपनी से  'रुस्वाइयाँ'  ऋतू पाठक के साथ में, 'जो न कहा मैंने' रोबिका चौधरी के साथ, सूफी सांग  'अस्तग़्फ़िरुल्लाह रबी' वीनस से,  'मैं ते मरजाना' चित्रलेखा सेन के साथ और  'तेरी दीवानी ' रैपर के रुपए में रीना मेहता के साथ रिलीज़ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से।
आमिर ने साउंड इंजीनियर के रुप में म्यूजिक दुनिया के बहुत से लीजेंड सिंगर्स और कम्पोज़र्स के साथ काम किया  हैं और इनके अलावा फिल्मो में भी जैसे हिमेश रेशम्मिया, साजिद वाजिद, इस्माइल दरबार, प्यारेलाल जी, बप्पी लहेरी, रविंद्र जैन, राजेश रोशन, दिलीप सेन, गुलाम मुस्तफा खान, उदित नारायण, सोनू निगम, कुमार साणु,  श्रेया घोषाल, अलका  याग्निक, इनके अलावा और भी, फिल्म की बात करे तो बॉडीगॉर्ड, नमस्ते लंदन, वांटेड इत्यादि।
बॉलीवुड के एक और सिंगर आमिर शैख़ पहुंचे हॉस्पिटल कोरोना कोविद -19 टेस्ट के  लिए
Advertisment
Latest Stories