/mayapuri/media/post_banners/b92b8dcf41fba723d023211404c2d1c673c97ba9d3ed54c176ad2bbe8e760a05.jpg)
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सालमान खान का कोर्ट से चोली दामन जैसा नाता है। सलमान किसी न किसी तरह मामलों में फंस ही जाते है हाल ही में गाँधी नगर थाने में सलमान के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने के खिलाफ शिकायत की गयी है। स्वच्छता कर्मचारी यूनियन की और से दी गयी जानकारी में आरोप लगाया गया है की एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सलमान खान ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर देशभर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। पुलिस शिकायत लेकर मामले की छानबीन कर रही है।
शिल्पा शेट्टी के खिलाफ भी होगा मुकदमा दर्ज
शिकायतकर्ता संजय गहलोत ने बताया कि सलमान खान ने निजी टीवी चैनल पर अपनी फिल्म प्रमोशन के कार्यक्रम में साक्षात्कार के दौरान फिल्म के नृत्य निर्देशक द्वारा बताये गए स्टेप्स की तुलना करते हुए कहा कि “इसमें तो मैं भंगी लगूंगा” इससे वाल्मीकि समुदाय में काफी रोष है। उन्होंने बताया कि मशहूर फ़िल्मी हस्तियों द्वारा इस तरह जातिवाद की टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक बात है। इसे किसी भी सूरत ने बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। संजय गहलोत ने कहा की फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक विशेष समुदाय की जाति पर कुठाराघात किया है, लिहाजा शिल्पा शेट्टी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।