Advertisment

श्री गंगा नगर की बेटी अंश शेखावत बना रही है बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
श्री गंगा नगर की बेटी अंश शेखावत बना रही है बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान
बहुत सारे म्यूजिक वीडियो में काम करने के बाद अब अंश शेखावत का नया सांग  “फ़िक्र” जो लोगो के दिलो पर छा रहा है , जिसको रोशन प्रिंस ने गाया है और मिलिंद गाबा ने  म्यूजिक दिया है. इसके आलावा भी बहुत सारे बिग्यापनो में अंश काम कर चुकी है, और काफी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स भी कर चुकी है साथ ही बहुत जल्द वे हमें  फिल्मो में भी नज़र आएगी, अंश से बातचित के दौरान उन्होंने बताया की साउथ के नामी  डायरेक्टर पूरी जगन्नाथ के साथ अभी वे अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म कर रही हैं , जिसमे अनन्य पांडेय और विजय देवराजोन्दा के साथ अंश शेखावत नज़र आएगी।
श्री गंगा नगर की बेटी अंश शेखावत बना रही है बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान
मिस इंडिया जैसी कई प्रतियोगिताओ में भी अपनी पहचान  बना चुकी है, अंश ने बताया की मेरा बॉलीवुड में आने का सपना बचपन से था एक टिपिकल राजपूत फॅमिली में से होने के बाउजूद  भी मेरे मम्मी पापा ने मेरा पूरा सहयोग किया।
बचपन से अंश ने काफी प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी है , बैड्मिंटॉन में नैशनल प्लेयर रह चुकी अंश शेखावत का फिल्मी दुनिया का ये सफर आसान नहीं था पर वे कहती है की मेहनत और हौसला इंसान को आगे बढ़ाता है।
श्री गंगा नगर की बेटी अंश शेखावत बना रही है बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान
Advertisment
Latest Stories