New Update
/mayapuri/media/post_banners/c5423864523d9c1f803086ab0f5cfc08ed0df7c66c76fc21e361ae828de51ec7.jpg)
बड़े पर्दे पर उतरने के लिए आतुर बॉलीवुड के भाई 'सलमान खान' की फिल्म अंतिम का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इस ट्रेलर में सलमान खान अपने टिपिकल रोल में नज़र आ रहे हैं. उनके साथ उनके जीजा आयुष शर्मा भी सॉलिड रोल में नज़र आ रहे हैं
जैसा कि मोशन पोस्टर और गणपति सोंग देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता था, सलमान खान इसमें एक इमानदार ऑफिसर बने हैं. हालाँकि वो सरदार क्यों बने हैं, इसकी वजह अभी तक क्लियर नहीं की गयी है. सलमान के साथ आयुष शर्मा भी ज़बरदस्त एक्शन करते नज़र आ रहे हैं.
आयुष शर्मा अंतिम में नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर हैं, जो अमूमन अंडरवर्ल्ड पर फ़िल्में बनाते रहते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/62a9caa039af9aecf7c25151238a4bfc9ad05f4f2444b2d504df779ef2447bec.jpeg)
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)