बचाव के मिशन पर निकला एक आदमी और सीरिया के युद्ध-क्षेत्र में बंधक बनी एक लड़की, यह लड़की मौत की दुनिया से बाहर कैसे निकलेगीᣛ? डिज़्नी+ हॉटस्टार बचाव के मिशन पर आधारित साल की सबसे बड़ी सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ को रिलीज करने के लिये तैयार है. यह सीरीज शिरीश थोराट की किताब अ टिकट टू सीरिया पर आधारित है, भाव धूलिया इसके निर्देशक हैं, फ्राइडे स्टोरीटेलर्स इसके निर्माता हैं और नीरज पांडे इसके रचनाकार एवं शोरनर हैं. द फ्रीलांसर 1 सितंबर, 2023 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिये तैयार है और इसमें लोकप्रिय अभिनेता मोहित रैना और अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर एवं कश्मीरा परदेशी मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं. इस सीरीज में सुशांत सिंह, जॉन कोक्केन, गौरी बालाजी, नवनीत मलिक, मंजिरी फडनीस, सारा जेन डियास, आदि जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आयेंगे.
डायरेक्टर नीरज पांडे और ऐक्टर अनुपम खेर की जोड़ी बेहद कमाल की है और उनका रिश्ता दोस्ताना रहा है. वे कई सालों से एकसाथ काम कर रहे हैं. बहरहाल, इसमें कोई संदेह नहीं है कि जब भी दोनों एक साथ आते हैं तो परदे पर एक अनूठा जादू बिखेरते हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने नीरज के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की और बताया कि उनके साथ काम करने को लेकर वह कितने पज़ेसिव रहते हैं.
अनुपम खेर ने उनके बारे में बात करते हुये कहा, “नीरज के साथ मेरा दोहरा रिश्ता है. पहला यह कि व्यक्तिगत रूप से वह बहुत अच्छे मित्र हैं और दूसरी तरफ वह एक ऐसे निर्देशक हैं, जिसे लेकर मैं बहुत पज़ेसिव रहता हूं. मैं जब भी उनके किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होता हूं, तो मुझे बहुत जलन होती है. साधारण शब्दों में, मेरा यह कहना गलत नहीं होगा कि नीरज निश्चित रूप से एक बुरी आदत हैं.”
‘द फ्रीलॉन्सर’ का आलिया को बचाने का मिशन देखिये, 1 सितंबर 2023 से, सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर