Advertisment

Filmfare न मिलने पर Anupam Kher ने किया यूं रिएक्ट

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Filmfare न मिलने पर Anupam Kher ने किया यूं रिएक्ट

Anupam Kher Reacted For Not Getting Award For The Kashmir Files: अनुपम खेर (anupam kher) ने पिछले साल एक फिल्म किया था वो थी 'द कश्मीर फाइल्स (the kashmir files)'. द कश्मीर फाइल्स को जनता की तरफ से काफी बेहतरीन रिस्पांस मिला था. कई बड़े कलाकारों और क्रिटिक्स ने भी अनुपम खेर की फिल्म को पसंद किया था. फिल्म में कोई भी बड़ा कलाकार नहीं था. फिर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.  

आपको बता दें की थे कश्मीर फाइल्स कश्मीरी फाइल्स कश्मीरी पंडितो से जुड़ी हुई कहानी है. फिल्म 1989–1990 में कश्मी पंडितो के साथ हुए गलत इंसिडेंट के बारे में हैं. आपको बता दें कि1989–1990 में कश्मीरी पंडितों को जम्मू के मुसलमानों द्वारा कहा गया था कि या तो वो इस्लाम को कबूल कर लें या फिर कश्मीर छोड़ कर चले जाएँ. इसी बात पर दोनों कम्युनिटी के बीच लडाई हो गई थी. 

https://www.instagram.com/p/CrkKdk_o93_/

आपको बता दें कि ब्रहस्पतिवार को ही फिल्मफेयर अवार्ड हुए थे. अनुपम खेर भी इवेंट में शामिल हुए थे. दरअसल वो फिल्मफेयर से यह एक्पेक्त कर रहे थे की बेस्ट फिल्म या एक्टर के लिए उनकी फिल्म थे कश्मीर फाइल्स को अवार्ड मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके करण वह काफी निराश दिखे. शुक्रवार को उन्होंने इन्स्ताग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया . पोस्ट पर लिखा था "इज्जत एक महंगा तोहफा है, उसकी उम्मीद सस्ते लोगो से ना करें" केप्शन के साथ में अनुपम खेर ने द कश्मीर फाइल्स का हैश्टैग का प्रयोग भी किया.

द कश्मीर फाइल्स ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ पटकथा सहित 6-7 श्रेणियों में जीत हासिल की और विवेक अग्निहोत्री को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में नामांकित किया गया। कास्ट सदस्य मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार को भी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में नामांकित किया गया था.

https://www.instagram.com/p/CnmQ5LYsl0o/

 

गायक शिवांग उपाध्याय ने उनके ट्वीट पर टिप्पणी की, "बॉक्स-ऑफिस, लोगो की सराहना और प्यार से बड़ा अवॉर्ड कोई भी नहीं है।"

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा "फिल्मफेयर अवार्ड्स भ्ट फले ही अपना क्रेडिबिलिटी खो चूका एच सर..अच्छे मूवीज और गुड वर्क फिल्मफेयर के लिए जिम्मेदार नहीं है..फॉरगेट इट"

फिल्म के प्रश्नक ने लिखा "अग्निहोत्री ने मन किया था खेर साब (विवेक अग्निहोत्री ने पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया था)।"

फिल्मफेयर के लिए मूवी द कश्मीर फाइल्स को 6 से 7 नोमिनेशन मिले थे. विवेक अग्निहोत्री को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में नामांकित किया था. कास्ट सदस्य मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार को भी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में नामांकित किया था. बेस्ट फिल्म के लिए गंगूबाई काठियावाड़ी को मिला जिसे  संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित किया गया था. 

Advertisment
Latest Stories