Satish Kaushik को विदाई देने के बाद Anupam Kher ने शेयर किया वीडियो, कहा- 'मौत जीवन का अंत करती है, रिश्तों का नहीं' By Asna Zaidi 10 Mar 2023 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Anupam Kher Shared Satish Kaushik Video: दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 9 मार्च 2023 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. सतीश कौशिक के निधन से उनके परिवार, एक्टर अनुपम खेर के साथ सभी को बड़ा झटका लगा हैं. सतीश कौशिक अब पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. वहीं सतीश कौशिक के निधन से उनके जिगरी दोस्त अनुपम खेर पूरी तरह से टूट गए हैं. कौशिक के अचानक अलविदा कहने से वे काफी सदमे में हैं. सतीश कौशिक और अनुपम खेर (Anupam Kher) के बीच करीब 45 साल की दोस्ती थी. दोनों की दोस्ती की खूब चर्चा हुई थी. दोस्त के अचानक चले जाने से अनुपम खेर टूट गए हैं. अब अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपने दोस्त सतीश को याद कर रहे हैं. अनुपम खेर ने शेयर की इमोशनल वीडियो (Anupam Kher Shared Satish Kaushik Video) मौत जीवन का अंत करती है…. रिश्तों का नहीं.. 💔 pic.twitter.com/ftzaL8WmMS— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 9, 2023 अनुपम खेर ने सबसे पहले ट्वीट कर अपने दोस्त के निधन की जानकारी दी. दोस्त के अंतिम संस्कार के बाद उन्होंने सतीश कौशिक के साथ एक वीडियो शेयर किया. "मृत्यु जीवन का अंत है, रिश्तों का नहीं." अनुपम खेर ने इस वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया है. इसमें वह सतीश कौशिक के सिर की मसाज करते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में सतीश कौशिक एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कुर्सी पर बैठे हैं और अनुपम खेर उनके सिर की मसाज कर रहे हैं. अनुपम खेर कहते हैं, 'देखिए प्रोड्यूसर को खुश करने के लिए क्या करना पड़ता है. "मसाज. तेल मसाज. मजा है न सर" जिस पर सतीश कौशिश कहते हैं, 'अरे वाह यार. ऐसे ही एक्स्ट्रा डेट्स दे दो' जिस पर अनुपम खेर कहते हैं, 'सर दूसरे के लिए नहीं फिल्म्स'. इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री और दोस्ती देखी जा सकती है. सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार में फूट-फूट कर रोए अनुपम खेर View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) इस बीच सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार में अनुपम खेर फूट-फूट कर रोते नजर आए. उनका यह वीडियो देखकर नेटिजन्स भी भावुक हो गए. अनुपम खेर के वीडियो पर फैंस कमेंट कर उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. #satish kaushik family #satish kaushik heart attack death #npum kher satish kaushik video #Satish Kaushik death #Satish Kaushik heart attack #Satish Kaushik #Satish Kaushik movies #Satish Kaushik latest news #anupam kher satish kaushik head massage video #Satish Kaushik age #anupam kher satish kaushik viral video #Anupam Kher हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article