कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ से अब एक और किरदार का नया लुक सामने आया है. अनुपम खेर फिल्म में लोकनायक जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाते हुए देखे जाएंगे. उन्होंने फिल्म से अपने लुक की पहली झलक शेयर की है. पहले आप वो लुक देख लीजिये. इसे शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा है -
बड़ी खबर: बहुत खुद गौरवान्वित हूं उस व्यक्ति का किरदार निभाकर जिसने बिना डर के सवाल उठाये, सच्चे मायनों में एक क्रांतिकारी.
आपको बता दें कि 1975 से 1977 के बीच भारत में लगभग 21 महीनों तक इमरजेंसी लगाईं गई थी. इस समय इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं. जयप्रकाश नारायण इस दौरान उनके मुखर विरोधियों में से एक थे और कई बार जेल भी गए थे.
फिल्म के बारे में कंगना ने बात करते हुए कहा था, “इमरजेंसी भारतीय राजनैतिक इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण खंडों में से एक है, जिसने सत्ता को देखने का हमारा नजरिया बदल दिया. इसी वजह से मैंने ये कहानी सुनाने का निर्णय लिया. किसी भी पब्लिक फिगर को परदे पर प्ले करना हमेशा ही एक चैलेन्ज होता है क्योंकि आपको लुक, कैरेक्टरिस्टिक्स, और व्यक्तित्व सभी को ठेक ठीक शीशे में उतारना होता है. मैंने सब्जेक्ट पर शोध करने में काफी समय लगाया, और जब मुझे लगा कि मेरे पास पर्याप्त जानकारी है, तब मैंने शूट शुरू किया”.
‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इसे प्रोड्यूस किया है मणिकर्णिका फिल्म्स ने. फिल्म का टीजर आने के बाद से ही ये चर्चा में बनी हुई है.