Advertisment

मनमोहन सिंह की भूमिका निभाएंगे अनुपम खेर देखें फर्स्ट लुक

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मनमोहन सिंह की भूमिका निभाएंगे अनुपम खेर देखें फर्स्ट लुक

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अनुपम खेर अपनी अगली फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे। जी हां खबर है की साल 2004 से 2008 तक मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर रहे संजय बारू द्वारा लिखी किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर फिल्म बनने जा रही है।

इस फिल्म को सुनील बोरहा प्रोड्यूस कर रहे हैं जो इससे पहले 'गैंग्स ऑफ वासेपूर' और 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।

इस फिल्म के साथ विजय रत्नाकर गुट्टे पहली बार निर्देशन में उतर रहे हैं। मनमोहन की भूमिका निभाने के लिए खेर का नाम तय हो चुका है और अब फिल्म के लिए बाकी अभिनेताओं की तलाश की जा रही है।publive-image

बता दें की बारू की किताब 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग ऐंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बाजार में आई थी। इसमें मनमोहन के प्रधानमंत्री के तौर पर पहले कार्यकाल की तीखी समीक्षा की गई है। फिल्म अगले साल दिसंबर में 2019 के आम चुनाव से ठीक पहले रिलीज हो सकती है।

Advertisment
Latest Stories