Anupam Kher ने किया मेट्रो ट्रेन में सफर, फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए आए नजर

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Anupam Kher travels in a Metro train

Anupam Kher: अनुपम खेर (Anupam Kher) हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर है. पिछले कई दशकों से उन्होंने फिल्मों में अपने अलग-अलग रोल के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया है. वहीं अनुपम खेर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'विजय 69' (Vijay 69) की शूटिंग खत्म की  जिसके बाद वह मेट्रो का सफर करते (Anupam Kher travels in a Metro train) हुए दिखाई दिए. इसके साथ-साथ अनुपम खेर मेट्रो के सफर की वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर की जिसमें वह फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अनुपम खेर ने किया मेट्रो का सफर (Anupam Kher travels in a Metro train)

आपको बता दें कि अनुपम खेर को सुरक्षा के साथ यात्रा करते देखा गया और उन्होंने ट्रेन में एक यात्री के साथ गेंद खेली. इस दौरान एक्टर ने मेट्रो के सफर का अनुभव शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, "#MumbaiMetro में #Vijay69 चालक दल के सदस्यों के साथ #Anandnagar से #Dahisar के पास #DNNagar, अंधेरी तक यात्रा करना वास्तव में एक अद्भुत अनुभव था. आरामदायक, विशाल, सुरक्षित, साफ और स्वच्छ. बहुत अच्छी तरह से प्रबंधित. अत्यधिक कुशल सुरक्षा. बिल्कुल समयनिष्ठ. मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण और सरकार को बधाई. महाराष्ट्र का. जय हो". इस मेट्रो राइड के दौरान भी अनुपम खेर स्लिंग में हाथ डाले नजर आए. वहीं फैंस एक्टर की इस तस्वीर को देखकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. 

 विजय 69 की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर हुए थे घायल

https://www.instagram.com/p/CsiAeC2oaWK/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आपकी जानकारी के लिए आगे बता दें कि पिछले महीने स्पोर्ट्स ड्रामा विजय 69 की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर घायल हो गए थे. उसी के बारे में एक अपडेट शेयर करते हुए अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “आप एक स्पोर्ट्स फिल्म करते हैं और आप घायल नहीं होते! ऐसा कैसे हो सकता है? कल #Vijay69 की शूटिंग के दौरान कंधे में गंभीर चोट लग गई थी. दर्द होता है, लेकिन कंधे पर गोफन डालने वाले भाई ने जब मुझे बताया कि इस गोफन से उन्होंने @iamsrk और @iHrithik के कंधों को सजाया है, तो पता नहीं क्यों दर्द का एहसास कुछ कम हो गया है! लेकिन वैसे अगर मुझे जरा सी जोर की खांसी आती है तो मेरे मुंह से एक छोटी सी चीख जरूर निकलती है.” इस मेट्रो राइड के दौरान भी अनुपम खेर स्लिंग में हाथ डाले नजर आए.  अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर अगली बार कंगना रनौत के निर्देशन में बनी 'इमरजेंसी', 'द सिग्नेचर', अनुराग बसु की 'मेट्रो... इन डिनो' में दिखाई देंगे.

Latest Stories