कोरोना वायरस की दूसरी वेव शुरू हो चुकी है। आए दिन लाखों में कोरोना के केसेस सामने आ रहे हैं। ऐसे में फिल्ममेकर शेखर गुप्ता ने सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा- “अपने साठ साल की उम्र में मैंने तीन वार देखे है जिसमें खाने की कमी, विपत्तियाँ, आदि देखी हैं लेकिन आजादी के बाद ये हमारे देश की सबसे बड़ी क्राइसिस है और देश की सरकार को चीजों को नजरअंदाज करते कभी नहीं देखा है। आज के समय में कोई कंट्रोल रुल नहीं है जहां कॉल कर सकते है।”
इसपर Anupam Kher ने उनका जवाब देते हुए एक ट्वीट किया जिसपर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने लिखा- “आदरणीय @ShekharGupta जी!! ये कुछ ज़्यादा ही हो गया।आपके स्टैंडर्ड से भी।करोना एक विपदा है।पूरी दुनिया के लिए।हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया।सरकार की आलोचना ज़रूरी है।उनपे तोहमत लगाइए।पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है।वैसे घबराइए मत।आएगा तो मोदी ही!! जय हो!”
इसपर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने सोनू सूद से Anupam Kher को कम्पेयर किया। किसी ने इसे अनुपम खैर की बेज्जती करार दिया।