Anupam Kher अपनी 538 वीं फिल्म में निभाएंगे Rabindranath Tagore का किरदार, एक्टर ने शेयर किया फर्स्ट लुक By Asna Zaidi 08 Jul 2023 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Anupam Kher set to portray Rabindranath Tagore: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. साथ ही एक्टर अपने फैंस को पोस्ट के जरिए अपडेट भी करते रहते हैं. वहीं अनुपम ने शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 को इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स को इस खबर को शेयर किया कि वह अपनी 538वीं फिल्म में कवि, दार्शनिक और निबंधकार, रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) की भूमिका निभाएंगे. एक्टर ने कवि के रूप में अपना पहला लुक भी साझा किया अनुपम खेर निभाएंगे रवींद्रनाथ टैगोर का किरदार (Anupam Kher shares Rabindranath Tagore first look) View this post on Instagram A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "अपने 538वें प्रोजेक्ट में #गुरुदेव #रवींद्रनाथ टैगोर का किरदार निभाकर खुशी हुई. उचित समय पर विवरण प्रकट करूंगा. ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है! जल्द ही इस फिल्म की अधिक जानकारी आपके साथ सांझा बेरोजगारी". ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अनुपम ने वैसी ही पोशाक पहनी है जैसी रवींद्रनाथ टैगोर पहनते थे. उन्होंने सफेद बाल और लंबी दाढ़ी भी रखी थी. जब बैकग्राउंट में रवीन्द्रनाथ टैगोर के प्रसिद्ध गीत सोखी, भबोना कहारे बोले का वाद्य संस्करण बज रहा था. वहीं इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा, "ओ माई गॉड सर, आप वास्तव में उनके जैसे दिखते हैं." एक अन्य व्यक्ति ने टिप्पणी की, "और मुझे पूरा यकीन है कि इसे आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता. अगली पीढ़ी आपके चेहरे से टैगोर साहब को याद करेगी". रवीन्द्रनाथ टैगोर कौन थे? (Rabindranath Tagore) रवीन्द्रनाथ टैगोर 1913 में साहित्य में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने भारत और बांग्लादेश के राष्ट्रगान लिखे और कई गीत लिखे, जिन्हें रवीन्द्र संगीत के नाम से जाना जाता है. उन्हें गुरुदेव, कबिगुरु और बिस्वाकाबी सहित कई नामों से जाना जाता है और आमतौर पर उन्हें 'बंगाल का बार्ड' कहा जाता है. इन फिल्मों में नजर आएंगे अनुपम खेर (Anupam Kher Workfront) फैंस अनुपम को निर्देशक अनुराग बसु की आगामी एंथोलॉजी फिल्म मेट्रो इन डिनो में देखेंगे. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान , कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अली फजल और नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अनुपम द वैक्सीन वॉर और इमरजेंसी में भी नजर आएंगे. विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित, वैक्सीन वॉर महामारी के दौरान कोविड-19 वैक्सीन बनाने की दौड़ में भारत के योगदान के इर्द-गिर्द घूमती है. इमरजेंसी कंगना रनौत द्वारा निर्देशित फिल्म है और यह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. #bollywood #Anupam Kher #the vaccine war #new movie #rabindranath tagore #Emergency #anupam kher new film #anupam kher as rabindranath tagore #anupam kher upcoming movies #gurudev rabindranath tagoe #vijay 69 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article