/mayapuri/media/post_banners/240eded9258180f81571fb5f536c513c29b6d48b1bc0779cb20c81f1f2576074.png)
Anupam Kher: बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) फिल्मों के साथ- साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपने ऑफिशियल हैंडल से तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वहीं एक्टर अनुपम खेर आज अपनी मां दुलारी खेर (Dulari Kher) का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर ने अपनी मां के लिए भावुक कर देने वाला नोट लिखा हैं.
अनुपम खेर ने मां के लिए लिखा इमोशनल नोट (Anupam Kher Emotional Post)
https://www.instagram.com/p/CtGO01FM7nq/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==/mayapuri/media/post_attachments/1085a9799b9c8ffdbe630760b026b33bddc2485ce61f0a5557a986a3b2806457.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e56c0f12ba43ede657f9db8c156809afb21e8e242bcd1cf6083812dd3353bd9c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ec1a341eebf2624f958e416f178cc30a4aa604887ec4865219e1d28feaa23a61.jpg)
आपको बता दें कि अनुपम खेर अक्सर मां दुलारी खेर के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं. वहीं आज अपनी मां दुलारी खेर (Dulari Kher Birthday) के बर्थडे के मौके पर उन्होंने कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा कि, "मेरी प्यारी मां! जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करें.आप हमारे लिए क्या हो, इस भावना का शब्दों में वर्णन बहुत कठिन है. जिसका प्यार मरते दम तक नहीं बदलता,वो मां होती है.जब कभी भी रुलाती है दुनिया, तो हंसाती है मां. ख़ुशियों की तिजोरी कि चाबी है मां". जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड हुईं एक्टर के फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने कमेंट सेक्शन में अपनी शुभकामनाओं की कतारें लगा दीं.
इन फिल्मों में दिखाई देंगे अनुपम खेर (Anupam Kher Upcoming Films)
/mayapuri/media/post_attachments/dcb163eb69bf27c4dd086e3727517bde973229c8112fece4c0eeaf724cb0ce4c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1016dbbdcc000eb6854462c86b9c46436e1380f3fdf99edf7a26c3bfd31740ac.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cd278de1dac81caca4347e08a1c81d3f2b76a98912ad7c93d894d3b6e13808c8.jpg)
इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर को हाल ही में अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ थ्रिलर फिल्म 'IB71' में देखा गया था. वह फिलहाल 'विजय 69' (Vijay 69) की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय करेंगे जो इससे पहले वाईआरएफ के साथ 'मेरी प्यारी बिंदु' का निर्देशन कर चुके हैं. उन्होंने मीरा नायर की 'द नेमसेक', आमिर खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'तारे जमीं पर' जैसी प्रशंसित फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है. इसे मनीष शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं अनुपम खेर अगली बार निर्देशक अनुराग बसु की आगामी फिल्म 'मेट्रो...इन डिनो' (Metro In Dino) में दिखाई देंगे. इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अली फजल और नीना गुप्ता जैसे कई कलाकार एक साथ मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)