अच्छे सिनेमा से होता है सामाजिक बदलाव- अनुपम खेर By Sangya Singh 24 May 2018 | एडिट 24 May 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर काफी दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। अनुपम का कहना है, कि अच्छा सिनेमा केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है बल्कि यह सामाजिक बदलाव का भी माध्यम है। अनुपम का मानना है कि स्वतंत्र फिल्म निमार्ताओं को प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है। अनुपम अपने अभिनय स्कूल 'एक्टर्स प्रीपेयर्स' के माध्यम से इस वर्ष के कशिश मुंबई अंतर्राष्ट्रीय क्वीर फिल्म महोत्सव में शीर्ष पुरस्कार प्रायोजित कर रहे हैं। अनुपम ने बयान में बताया, 'एक्टर्स प्रीपेयर्स लगातार 5वें वर्ष कशिश के साथ सहयोग करने को लेकर खुश हैं। अच्छा सिनेमा कला है, यह मनोरंजन है, यह सामाजिक परिवर्तन का भी माध्यम है।' उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ नैरेटिव फीचर फिल्म को 30,000 रुपये, सर्वश्रेष्ठ भारतीय लघु फिल्म को 20,000 रुपये और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए 20,000 रुपये की नकद राशि दी जाएगी। पुरस्कार 27 मई को लिबर्टी कार्निवल सिनेमाज में नौवें संस्करण के समापन समारोह में घोषित किए जाएंगे। #South Asia #Actor Prepares #LGBTQ film festival #Anupam Kher हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article